ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता के द्वारा संवेदकों एवं अभियंताओं के साथ की गई समीक्षा बैठक

ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता के द्वारा संवेदकों एवं अभियंताओं के साथ की गई समीक्षा बैठक:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पथों को सुचारू ढ़ग से रख रखाव निरंतर होता रहें सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल: मुख्य अभियंता

श्रीनारद मीडिया, छपरा, (बिहार):

आम जनता की नजरों में किसी भी विकास योजनाओं का शुभांरभ निविदा प्रकाशन से ही होता है, क्योंकि निविदा प्रकाशन के बाद ही आमजन को क्रियान्वित होने वाली योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त होती है। जिस कारण निविदा का व्यापक स्तर पर प्रचार- प्रसार एवं निविदा में अधिक से अधिक निविदाकारों की सहभागिता सुनिश्चित करना ही इसका मुख्य उद्देश्य है। उक्त बातें ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता -3 ई० निर्मल कुमार ने शहर के निजी होटल में कार्य अंचल छपरा एवं सिवान से जुड़े सैकड़ो संवेदकों के साथ आयोजित बैठक के दौरान कही।

ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा आयोजित समारोह में सारण और सिवान जिले में निविदाओं के प्रचार- प्रसार एवं अधिकतम निविदाकारों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता ई० ज्ञान विभाकर, ई० किशोर कुमार, मुख्यालय के सहायक अभियंता ई० पंकज कुमार के साथ ही दोनों कार्य अंचलों के कार्यपालक अभियंता सहित सहायक अभियंता एवं कनीय अभियता उपस्थित थे।

पथों को सुचारू ढ़ग से रख रखाव निरंतर होता रहें सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल: मुख्य अभियंता
संवेदकों को संबोधित करते हुए मुख्य अभियंता -3 ई० निर्मल कुमार ने कहा कि विभागीय उम्मीदों पर खड़ा उतरने के लिए आप सभी निविदा में स्वच्छ प्रतियोगिता का आयोजन कर दिखाएं। हालांकि निर्मित पथों का “BRRMS APP” के माध्यम से अनुरक्षण सर्वे किया जा रहा है। क्योंकि उन पथों पर पाई गई त्रुटि के निराकरण के लिए सतत ससमय अनुरक्षण का कार्य करना सुनिश्चित करने की भी जिम्मेवारी है, ताकि पथों को सुचारू ढ़ग से रख रखाव निरंतर होता रहें। यही सरकार की प्राथमिकता है। योजना के लिए राशि की व्यवस्था करना सरकार का काम है, जबकि काम कराना क्षेत्रीय अभियंताओं का है और सचमुच में इसे साकार करना आप ही को है।

 

आप सभी के सार्थक सहयोग से विकास संभव: ई० निर्मल कुमार
ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता -3 ई० निर्मल कुमार ने कहा कि आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य यही है। कि निविदा प्रकाशन से निविदा निष्पादन तक की प्रक्रिया पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से पूर्ण की जाती हैं। उन्होने यह भी कहा कि संवेदकों की विशेष रूप से खास जिम्मेवारी बनती है कि योजनाओं का प्राक्कलन एवं विशिष्टियों के अनुरूप गुणवातापूर्ण ढंग से धरातल पर उतारना सुनिश्चित करें। क्योंकि आपके द्वारा किए गए कार्यों के बदौलत ही आप लोगों की पहचान बनती है। जिस कारण गुणवत्ता पूर्ण कार्यों से विभाग, आमजनता एवं जनप्रतिनिधियों के बीच प्रशंसा के पात्र बनना पड़ता है। आपके सार्थक सहयोग से ही विकास संभव है, तथा विभाग अपने लक्ष्यों को हासिल कर पाएगा तथा सरकार के विकास का सपना पूरा हो पाएगा। और तभी हम सड़क एवं पुल के क्षेत्र में जनता की आकांक्षाओं को पूर्ण कर पाएगें।

 

 

यह भी पढ़े

डालमिया भारत फाउंडेशन ने बिहार के 900 से अधिक किसानों को बनाया सशक्त

मध्य पूर्व में आप जहां नजर उठाइएगा, ईरान को पाइएगा,कैसे?

मध्य पूर्व में आप जहां नजर उठाइएगा, ईरान को पाइएगा,कैसे?

डालमिया भारत फाउंडेशन ने बिहार के 900 से अधिक किसानों को बनाया सशक्त

ग्रामीण सड़कों के निर्माण में संवेदकों की भूमिका महत्वपूर्ण : मुख्य अभियंता

क्या विकसित भारत को निर्मित करने का मुख्य आधार शिक्षा ही है, कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!