देर तक ट्रेन रोकने पर यात्री ने लोको पायलट पर किया हमला, सिर फूट गया
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क
बिहार के सोनपुर रेलमंडल अंतर्गत काढ़ागोला रोड स्टेशन पर बुधवार दोपहर एक यात्री ने समस्तीपुर- कटिहार डाउन सवारी ट्रेन के चालक पर पत्थर से हमला कर दिया। पत्थर लगने से चालक का सिर फूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई।
घटना के अनुसार, समस्तीपुर- कटिहार डाउन सवारी ट्रेन काढ़ागोला रोड स्टेशन पर रुकी हुई थी। इस दौरान एक यात्री इंजन के पास पहुंचा और ट्रेन के देर से चलने का कारण पूछने लगा। लोको पायलट ने बताया कि सिग्नल मिलने के बाद ही ट्रेन रवाना हो सकती है। यात्री ने यह सुनकर गुस्से में आकर लोको पायलट के सिर पर पत्थर मार दिया।
घटना के बाद मौके पर मौजूद यात्रियों ने आरोपी को पकड़ लिया और जीआरपी को सौंप दिया। जीआरपी ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी काढागोला घाट का रहने वाला बताया जाता है।
घायल लोको पायलट को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
इस घटना से रेल यात्रियों में रोष है। उन्होंने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने मांग की है कि आरोपी को कड़ी सजा दी जाए।