सिसवन की खबरें : जई छपरा गांव के मनोकम नाथ मंदिर में 24 घंटा के अखण्ड अष्टयाम प्रारंभ
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखण्ड के बघौना स्थित जई छपरा गांव के मनोकम नाथ मंदिर परिसर में रविवार से 24 घंटा के अखण्ड अष्टयाम का आयोजन किया गया है। जिसको लेकर भब्य कलश यात्रा निकाली गई।गाजे बाजे के साथ रंग बिरंगे परिधानों में सुसज्जित होकर महिलाएं कलश लिए पूजा स्थल से चलकर उथरना,चटया होते हुए सरयू नदी किनारे पहुंचे। सभी श्रद्धालु भक्त जय श्री राम जय श्री कृष्ण का जय जयकारा करते चल रहे रहे थे।
हरे कृष्णा हरे राम का हरीकीर्तन प्रारम्भ
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
आचार्य अनूप मिश्रा के मंत्रोच्चारण के साथ जल भरी का रस्म कराया।जलभरी के पश्चात पूजा अर्चना के साथ हरे कृष्णा हरे राम का हरीकीर्तन प्रारम्भ हुआ।पूर्व उप प्रमुख आनंद पाण्डेय ने बताया कि अयोध्या में होने वाले श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यहां अखण्ड अष्टयाम का आयोजन हो रहा है। मौके पर मुन्ना यादव,सत्यानंद पाण्डेय, अजय पाण्डेय,संजीव पाण्डेय,मनोज सिंह,विस्वा नंद चौबे,बुटन लाल श्रीवास्तव, सुरेश पाण्डेय,हीरा यादव,जोगिंद्र चौरसिया सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर फ्लैग मार्च किया गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रशासन द्वारा रविवार को सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर फ्लैग मार्च किया गया।बताते चले कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रशासन द्वारा काफी सतर्कता बरती जा रही है। फ्लैग मार्च के दौरान सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, सिसवन अंचला अधिकारी सतीस कुमार, सिसवन थाना अध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव सहित पुलिस बल के साथ सिसवन प्रखंड क्षेत्र के गयासपुर, रामपुर,सिसवन जई छपरा, सहित अनेक जगहों पर फ्लैग मार्च किया गया ।
रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न जगहों पर प्रशासन द्वारा चौकसी बढ़ा दी गई
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न जगहों पर प्रशासन द्वारा चौकसी बढ़ा दी गई है।इस संबंध में बताया जा रहा है कि कल अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम को लेकर ऐसा किया गया है। वहीं रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न जगहों पर प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च भी किया गया इस दौरान रघुनाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी, रघुनाथपुर अंचला अधिकारी तथा रघुनाथपुर थाना अध्यक्ष भी मौजूद रहे।
कड़ी सुरक्षा के बीच भव्य कलश यात्रा निकाली गई
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा के करमासी स्थित रामेश्वर महादेव शिव मंदिर के परिसर से कड़ी सुरक्षा के बीच भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को ले निकाली गई। जहां रविवार को शिव मंदिर से गाजे-बाजे, हाथी-घोड़े, ढ़ोल नगारे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा शिव मंदिर से प्रारंभ होकर मलाहीडीह के रास्ते हसनपुरा, अरंडा के रास्ते शिवाला घाट पहुंचा। जहां आचार्य अजीत मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद स्थानीय वाण गंगा ( दाहा नदी ) जल भरी कर पुनः करमासी शिव मंदिर पहुंचा। इस दौरान कलश यात्रा में क्षेत्र के आसपास के १००१ महिलाएं व कुंवारी कन्याएं शामिल हुई।
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को ले मंदिरों की हो रही है साफ सफाई
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा में अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को ले पूरे क्षेत्र के मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए साफ-सफाई व रंग-रोगन तथा सजावट का कार्य किया जा रहा है। जहां रविवार को सहुली स्थित मां दुर्गा मंदिर की साफ-सफाई व साज सजावट का कार्य किया गया। वही आज यानी सोमवार को विधि-विधान से पूजा अर्चना के पश्चात श्रद्धालु भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: उच्च माध्यमिक विद्यालय खुजवाँ में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
शिक्षा मंत्री रहे चंद्रशेखर के बिगड़ते रहे बोल, क्यों?
भारत के शक्ति तत्व की प्राण प्रतिष्ठा,कैसे?
भोजपुरी लोक संगीत के नायक मुहम्मद खलील
संघर्ष और बलिदान के बीच जन्मभूमि का मुद्दा मन में बना रहा- मोहन भागवत, प्रमुख RSS