अमनौर की खबरें : अमनौर बड़ा पोखरा पर्यटक स्थल केंद्र राम जानकी मंदिर परिसर जलेगा 5100 दीप
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखंड अमनौर बड़ा पोखरा पर्यटक स्थल केंद्र राम जानकी मंदिर परिसर मेंअयोध्या में राममंदिर प्राण प्रतिस्ठाको लेकर 22 जनवरी को ग्रामीणों द्वारा अखंड अष्टयाम एवं शाम में महा गंगा आरती ग्रामीणों द्वारा 5100 दीपो से की जायगी छोटी दीपवाली के रूप में आज रविवार को शाम में 1100दीप जलाने की की गई है ।
तैयारी पोखरा परिसर में तेजी से चल रहा सजावट का कार्य बाजार से लेकर गाँव में दिख रहे भगवें झंडे जय श्री राम के नाम से भक्तिमय हुआ अमनौर प्रखंड बड़ा पोखरा पर्यटक केंद्र परिसर के कार्यक्रम में स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुढ़ी रहेंगे उपस्थित उक्त जानकारी अमनौर कल्याण पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुनचुन सिंह ने दी उक्त मौके पर राणाप्रताप सिंह संतोष सिंह कामेश्वर ओझा मिथिलेश सिंह अरबिंद सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण रहे मौजूद
पुलिस ने चार डब्बा देशी शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
स्थानीय थाना क्षेत्र के धर्मपुरजाफ़र पंचायत स्थित अमनौर हाता गांव में बीते रात्री पुलिस ने अबैध शराब के बिरुद्ध छापेमारी कर भारी मात्रा में चार डब्बा देशी शराब बरामद किया।थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लक्षमण मांझी अखिलेश मांझी देशी शराब लाकर गांव में हॉल शेल में बिक्री कर रहे है।पुलिस को सूचना मिलते ही दल बल के साथ छापेमारी की गई।पुलिस ने देखा दो ब्यक्ति एक बेढी के पास खड़े थे।
पुलिस को देखते ही फरार हो गए।पुलिस ने बेढी का तलासी लिया जहा शराब से भरा चार डब्बा पाया गया।दो हरा एक लाल एक पिला सभी डब्बा में पुलिस ने सौ लीटर शराब बरामद किया।पुलिस पूर्ण शराब बंदी के बावजूद शराब का धंधा कर रहे अमनौर हाता गांव निवासी लक्ष्मण मांझी व अखिलेश मांझी के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर करवाई शुरू कर दिया।कुछ ही घण्टो बाद एक धंधेबाज अखिलेश मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया।पुलिस ने बताया कि दोनों धंधेबाज शराब के धंधे में कई बार जेल जा चुके है।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: उच्च माध्यमिक विद्यालय खुजवाँ में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
शिक्षा मंत्री रहे चंद्रशेखर के बिगड़ते रहे बोल, क्यों?
भारत के शक्ति तत्व की प्राण प्रतिष्ठा,कैसे?
भोजपुरी लोक संगीत के नायक मुहम्मद खलील
संघर्ष और बलिदान के बीच जन्मभूमि का मुद्दा मन में बना रहा- मोहन भागवत, प्रमुख RSS