मशरक की खबरें : पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय लोक जनता दल के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा का मशरक में हुआ भव्य स्वागत
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के महावीर चौक पर पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय लोक जनता दल के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा का कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वे पटना से मशरक के रास्ते गोरखपुर होते हुए अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। मशरक महावीर चौक पर प्रदेश सचिव शौकत अली के नेतृत्व मे कार्यकर्त्ताओ द्वारा अंग वस्त्र व फूल माला से भब्य स्वागत किया गया।
चैनपुर में श्री राम जानकी मंदिर में दीप ज्योति और भंडारे का होगा आयोजन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड क्षेत्र के बंगरा पंचायत के चैनपुर गांव अवस्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गयी जिसमें 22 जनवरी को भव्य आयोजन करने पर निर्णय लिया गया । मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर चैनपुर गांव अवस्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में भी अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिसमें सुबह में मंदिर परिसर से भव्य झांकी निकाली जाएंगी जो गांव का भ्रमण करते हुए पुनः वापस मंदिर परिसर पहुंचेगी जहां सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा और शाम में मंदिर परिसर में दीप ज्योति का भव्य आयोजन किया जाएगा। ग्रामीण रंजीत सिंह ने बताया कि पूरे इलाक़े को श्री राम के झंड़े से सजा दिया गया है वहीं मंदिर परिसर को भी झालड़ स सजा दिया गया है। वही भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया है।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: उच्च माध्यमिक विद्यालय खुजवाँ में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
शिक्षा मंत्री रहे चंद्रशेखर के बिगड़ते रहे बोल, क्यों?
भारत के शक्ति तत्व की प्राण प्रतिष्ठा,कैसे?
भोजपुरी लोक संगीत के नायक मुहम्मद खलील
संघर्ष और बलिदान के बीच जन्मभूमि का मुद्दा मन में बना रहा- मोहन भागवत, प्रमुख RSS