फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में दिल्ली ने पटना को एक-शून्य से हराया
* मो शहाबुद्दीन साहब मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन नेत्री हिना शहाब ने फीता काटकर किया
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के ब्लॉक खेल मैदान में मो शहाबुद्दीन साहब मेमोरियल ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच एजी फुटबॉल क्लब पटना और दिल्ली के बीच खेला गया। जिसमें दोनों टीमों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन
किया। जिसमें दिल्ली के टीम के खिलाड़ी प्रह्लाद ने एक गोल दागकर दिल्ली को जीत का सेहरा पहनाया।
इस प्रकार दिल्ली ने पटना को एक-शून्य से पराजित कर सेमी फाइनल में स्थान पक्का कर लिया।जिसका विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि नेत्री हेना शहाब ने फिता काटकर किया। मुख्य अतिथि नेत्री हिना शहाब को भव्य स्वागत समर्थकों और खेल प्रेमियों ने कुड़वां से लेकर बड़हरिया तक किया।
मुख्य निर्णायक का दायित्व में मो सलाम सहायक निर्णायक में संतोष पांडेय और शिवव्रत गौतम थे।ऑफिसियल दिनेश कुमार सुमन थे। मौके पर टूर्नामेंट सह संरक्षक मो मोबिन अधिवक्ता, डॉ अशरफ अली, अध्यक्ष इरफान खान, हरेंद्र सिंह, नेयाज अहमद, पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी, मुन्ना खान, बिपिन शर्मा, रहीमुद्दीन खान, डब्लू खान, अली अकबर, मासूक खान, एहतेशामूल हक सिद्दीकी, फैयाज अंसारी, सफीक आलम, सद्दाम खान, चुली खान, चुन्ना खान, अरमान खान, आज़ाद हाशमी, अखलाक खान, सोना खान, कल्लू खान,अली असगर खान, बैरिष्टर साह आदि थे। सोमवार को दूसरा मैच यूनाईटेड क्लब सीवान और बक्सर के बीच खेला जाएगा।
यह भी पढ़े
प्राणप्रतिष्ठा से पूर्व युवाओं ने निकाला जुलूस
भारतीय संस्कृति में रंजीत बाबू का स्थान सर्वोपरि:मंत्री
अमनौर की खबरें : अमनौर बड़ा पोखरा पर्यटक स्थल केंद्र राम जानकी मंदिर परिसर जलेगा 5100 दीप