लोधेश्वर महादेवा मंदिर में लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओंं पूज अर्चना किया
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
बाराबंकी के रामनगर स्थित लोधेश्वर महादेवा मंदिर में लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओ के साथ पंहुच कर लोधेश्वर महादेव की पूजा अर्चना के बाद स्वच्छता का संदेश देते हुए साफ सफाई की।
रविवार को दोपहर बाद जिले के प्रभारी मंत्री के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष राज रानी रावत,एम एल सी इं अवनीश पटेल,पूर्व विधायक शरद अवस्थी व जिलाध्यक्ष अरविन्द मौर्य महादेवा मंदिर पंहुचे। वंहा मौजूद पूर्व चेयर मैन बद्री बिशाल त्रिपाठी,मंडल अध्यक्ष कमलेश शुक्ला,शैलेन्द्र सिंह,शेखर ह्यारण, अनिल अवस्थी उमेश प्रधान ,चंदन ,नानमून शुक्ला,राकेश वर्मा आदि ने माल्यार्पण,अंगवस्त्रम व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।पंडित आदित्य जी महराज ने वैदिक मंत्रो के बीच पूजा अर्चना करवाई । बम भोले,हर हर महादेव के जयकारों से परिसर गूँजता रहा।
मंदिर प्रांगण की हुई सफाई : पूजा अर्चना के बाद मंत्री ने सभी साथियो के साथ मंदिर के निकासी द्वार की गलियों में वाइपर चलाकर साफ सफाई की तथा लोगों से कहा कि सभी लोग अपने अपने गाँवों के मंदिरो में साफ सफाई करें। भगवान राम के मंदिर उद्घाटन अवसर पर घरो व मंदिरो में दीप जलाए।
लोगो ने सड़को की मांग की : मंत्री से प्रवेश शुक्ला,राजन तिवारी आदि ने कहा कि मीत पुर से चौकाघाट तक सड़क चौड़ी करण की जरूरत है जिससे मेले में श्रद्धालुओ के आते समय जो दिक्त्त होती है वह खत्म हो सके।इसी तरह रामनगर सआदत गंजरोड बनाने की पुर जोर मांग हुई।
महादेवा के मुख्य व बाहर बाहर की सड़क के चौड़ीकरण प्रस्ताव को अधिशाषी अभियंता राजीव राय ने दिखाया।मंत्री ने भूमि अधिग्रहण होगा या नही की जानकारी भी ली।उन्होंने कहा कि मंदिर के विकास के लिए जो हो सकेगा किया जाएगा।मंत्री का रामनगर व बम्हनी के पास भी स्वागत हुआ।विभागीय अधिकारी दीपक चौधरी,आर के राम,उदित भटनागर,अजीत पटेल ,एडीशन सहित उमाशंकर शुक्ला ,हरिनाथ शुक्ला,राजेश शुक्ला ,आशुतोष शुक्ला,शास्वत शुक्ला आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
प्राणप्रतिष्ठा से पूर्व युवाओं ने निकाला जुलूस
भारतीय संस्कृति में रंजीत बाबू का स्थान सर्वोपरि:मंत्री
अमनौर की खबरें : अमनौर बड़ा पोखरा पर्यटक स्थल केंद्र राम जानकी मंदिर परिसर जलेगा 5100 दीप