सिधवलिया की खबरें : महिला दरोगा सतिभा कुमारी ने चौपाल लगाकर महिलाओं को आत्मरक्षा व आत्मनिर्भर बनने के गुर सिखाया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के बिशुनपुरा बाजार मे सिधवलिया थाना के महिला दरोगा सतिभा कुमारी ने चौपाल लगाकर महिलाओं को आत्मरक्षा करने व आत्मनिर्भर बनने के गुर सिखाया l साथ हीं, उन्होंने असामाजिक तत्वों की जानकारी तथा अनजान व्यक्तियों से बचने की भी अपील की l सिधवलिया थाने के बिशुनपुरा बाजार स्थित चबूतरे पर महिलाओं की समस्या सुन रही महिला दरोगा ने महिलाओं की समस्याओं के निदान की हर बातें बताई तथा उन्हे असमाजिक तत्वों से बचने तथा उसकी जानकारी देने की भी अपील किया l उन्होंने अपने परिवार मे प्रेम एवं सौहार्द स्थापित कर सुखमय जीवन जीने के भी गुर सिखाए l दरोगा सतिभा कुमारी ने बच्चों को पढ़ाने, स्वच्छता पर ध्यान देने तथा सुभोजन करने की भी सलाह देते हुए कहा कि जैसा भोजन करियेगा, वैसा ही मन मस्तिष्क बनेगा l मौक़े पर मुखिया शेर साह, कमलावती देवी, अनिल कुमार, जगमतों देवी, सहित अन्य महिला पुरुष शामिल थे l
चार लीटर 700 मिलीलीटर शराब के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर पुलिस ने अमरपुरा गांव में छापेमारी कर चार लीटर 700 मिलीलीटर शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों में दिलीप प्रसाद और निशु उपाध्याय है। जिसके पास से पुलिस ने क्रमशः 2 लीटर और 2 लीटर 700 मिलीलीटर देसी शराब बरामद कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
सरेया नरेंद्र गांव से तीन व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
उत्पाद थाना महम्मदपुर पुलिस ने बरौली के माधोपुर ओपी सरेया नरेंद्र गांव से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार व्यक्तियों में मुस्तकीम मियां, विकास कुमार और राजकुमार यादव है ।जिसे शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उत्पाद पुलिस ने तीनों को न्यायालय में भेज दिया। इस आशय की जानकारी थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह ने दी l
अखंड अष्टयाम को लेकर कलश यात्रा निकाली गई
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने के शेर सधुनी मठिया पर सोमवार से शुरू होने वाले अखंड अष्टयाम को लेकर रविवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा सधुनी मठिया से होते हुए पुरुषोत्तम नाथ मंदिर शेर पहुंची। जहां कलश में जल भड़ने के उपरांत कलश यात्रा वापस सधुनि मठिया पहुंची ।कलश यात्रा के दौरान जय श्री राम ,जय राम के नारे से पूरा क्षेत्र गुंजयमान रहा ।वहीं कलश यात्रा के दौरान तकरीबन पांच सौ श्रद्धालुओ शामिल हुए। बताते चलें कि आज जनवरी को होने वाले अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शेर सधुनि मठिया परिसर पर दो दिवसीय अखंड अष्टयाम का आयोजन किया गया है ।जिसको लेकर रविवार को कलश यात्रा निकली।कलशयात्रा के उपरांत अखंड अष्टम का आयोजन किया जाएगा।कलशयात्रा में
प्यारे लाल कुमार ,बिरेन्द्र कुमार , पूर्व मुखिया सैलेश साह, कृष्ण कुमार सिंह, सन्तु राय, टूना राय संजय राय ,सुरेश साह की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
डुमरिया पुल के पास एक मैजिक कर से 169 लीटर 200 मिली लीटर शराब साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान डुमरिया पुल के पास एक मैजिक कर से 169 लीटर 200 मिली लीटर शराब साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम तेरस पडित है जो पूर्वी चंपारण जिला कल्याणपुर थाना भटवालिया गांव का रहने वाला है ।बताया जाता है कि आरोपी शराब गाड़ी में भर कर सप्लाई के लिए जा रहा था। इसी दौरान डुमरिया पुल के पास पहले से खड़ी पुलिस ने वाहन जांच के दौरान शराब साथ उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया और मैजिक कार को बरामद कर थाने लायी। आरोपी के विरुद्ध थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।
टूर्नामेंट के फाइनल का उदघाटन करते सूबे के कला और संस्कृति मंत्री जितेंद्र राय l
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया बाजार के ग्रीन ग्राउंड रेलवे स्टेशन में चल रहे जय बहेरा बाबा कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुक़ाबले का उदघाटन सूबे के कला,संस्कृति मंत्री जितेंद्र राय,स्थानीय विधायक प्रेमशंकर यादव तथा अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रेयाजुल हक राजू ने फीता काटकर किया l इस अवसर पर मंत्री जितेंद्र राय ने कहा कि सूबे की नीतीश और तेजस्वी की सरकार राज्य में खेलो को बढ़ावा देने के प्रति संकल्पित है l राज्य सरकार ने 71 खिलाड़ियों को मेडल के बदले नौकरी दिया l वंही स्थानीय विधायक प्रेमशंकर यादव ने कहा कि राज्य की नीतीश और तेजस्वी की सरकार राज्य में लगातार खेलो का विकास कर रही है l
उन्होंने बैकुंठपुर विधानसभा में बैकुंठपुर प्रखंड के रेवतीथ और सिधवलिया प्रखंड के शाहपुर में स्टेडियम की सौगात देने के लिए मंत्री जितेंद्र राय को धन्यवाद दिया l कार्यक्रम को अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रेयाजुल हक राजू ने भी सम्बोधित किया l फाइनल मुकाबला कुशीनगर उत्तर प्रदेश बनाम छपरा बिहार के बीच खेला गया l कुशीनगर की टीम ने पहले बलेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 221 रन बनाए l
सबसे अधिक छोटू लेफ्टि ने 34 गेंदों पर 84 रन बनाए l जवाबी पारी खेलने उतरी छपरा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया l इस तरह ये टूर्नामेंट छपरा की टीम ने दो विकेट से जीत लिया l विजेता टीम को ट्रॉफी और बाइक मंत्री जितेंद्र राय और स्थानीय विधायक प्रेमशंकर यादव ने दिया l मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष जितेंद्र यादव, विपुल शर्मा, अवधेश, पप्पू, अंशु प्रताप , बिरूलाल मांझी सहित अन्य दर्शक उपस्थित थे
यह भी पढ़े
प्राणप्रतिष्ठा से पूर्व युवाओं ने निकाला जुलूस
भारतीय संस्कृति में रंजीत बाबू का स्थान सर्वोपरि:मंत्री
अमनौर की खबरें : अमनौर बड़ा पोखरा पर्यटक स्थल केंद्र राम जानकी मंदिर परिसर जलेगा 5100 दीप