बिहार में केके पाठक के आदेश को क्यों किया गया नजरअंदाज?

बिहार में केके पाठक के आदेश को क्यों किया गया नजरअंदाज?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के राजधानी पटना में ठंड को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने जिले के सभा सरकारी और प्राइवेट स्कूल ( प्री-स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) में क्लास आठ तक की पढ़ाई को 23 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश जारी किया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का पत्र जारी होने के एक दिन बाद ही पटना के डीएम ने यह आदेश जारी किया है.

जबकि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का पत्र जारी होने के बाद प्रदेश के कई जिलों के डीएम ने शीतलहर को लेकर स्कूलों को बंद रखने के अपने आदेश को वापस ले लिया है. दरअसल,केके पाठक ने शनिवार को सभी प्रमंडलीय आयुक्त को लिखे पत्र में बात-बात पर स्कूल बंद करने की परंपरा को खत्म करने की बात कही थी.

पटना जिला प्रशासन ने स्कूल के साथ साथ वर्ग आठ तक के कोचिंग क्लासेस को भी बंद रखने का निर्देश दिया है. क्लास नौ से ऊपर की पढ़ाई स्कूलों में सुबह नौ से दोपहर 3:30 बजे तक होगी. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने रविवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है. बोर्ड परीक्षा के लिए पर्याप्त सावधानी के साथ विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा. इससे पहले 17 जनवरी से 20 जनवरी तक सभी क्लास आठ तक की पढ़ाई बंद करने का आदेश जारी हुआ था.

केके पाठक ने प्रशासन को क्या दिए थे निर्देश

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी प्रमंडलीय आयुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि स्कूल बंद करने के लिए जब शीतलहर में जिला प्रशासन की ओर से कोई आदेश निकाला जाता है, तो वह पूरे जिले पर समान रूप से लागू किया जाना चाहिए. उन्होंने अनुरोध किया है कि पिछले दिनों शीतलहर के कारण स्कूल बंद करने का आदेश जहां भी निकाला गया है, उसे वापस लिया जाए.

Leave a Reply

error: Content is protected !!