रामलला प्राणप्रतिष्ठा को लेकर रामभक्तों ने रोशनी से मंदिरों को किया जगमग,छूटते रहे पटाखे
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
अयोध्याधाम के नवनिर्मित भव्य श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर प्रखंड के सभी मंदिरों को सतरंगी रोशनी से सजाया गया है। साथ ही,रामभक्तों ने मंदिरों और धार्मिक स्थलों के साथ ही घरों में दीप जलाकर दीपावली मनाया।
सभी मंदिरों में सुबह से पूजा-अर्चना का दौर शुरु है. विशेषकर बड़हरिया पश्चिम टोला के कालीमंदिर, रामजानकी मंदिर, यमुनागढ़ के शिवमंदिर व गढ़देवी मंदिर, हरदियां शिवमंदिर, खानपुर शिवमंदिर, सदरपुर शिवमंदिर, बड़हरिया शिवमंदिर,सुंदरी शिवमंदिर, ब्रह्मस्थान मंदिर, बड़हरिया,थाना चौक मंदिर, कचहरी चौक मंदिर सहित सभी मंदिरों की भव्य सजावट की गयी है। वहीं प्रखंड के कुछ मंदिरों में भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ तो कहीं अष्टयाम चल रहा है।
विदित हो कि प्रखंड के चाड़ी स्थित मंदिर में आचार्य पं वीरेंद्र पांडेय ,विक्की गुप्ता सहित अन्य की देखरेख में अष्टयाम चल रहा है तो यमुनागढ़ स्थित शिवमंदिर में पूजा-अर्चना के बाद विशाल भंडारे का आयोजन बाल्मीकि कुमार अश्विनी, भारद्वाज कुशवाहा, रीतेश कुशवाहा, मनोज सर,मनोज कुशवाहा की नेतृत्व में किया गया। जबकि खानपुर शिवमंदिर में पूजा-अर्चना के उपरांत बड़े भंडारे का आयोजन धर्मनाथ सिंह,पैक्स अध्यक्ष राजेश सिंह,अवधेश प्रसाद आदि की देखरेख में हुआ है.।
जबकि सदरपुर गांव से सत्यनारायण साह, सरपंच अरविंद श्रीवास्तव, लालबाबू सिंह,गुड्डू सिंह,मुन्ना सिंह आदि के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। जो जय श्रीराम के जयघोष के साथ शिवमंदिर सदरपुर पहुंची. जहां भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। वहीं पहाड़पुर शिवमंदिर को आचार्य रवींद्र पांडेय, ओमप्रकाश पांडेय,उपेंद्र साह के नेतृत्व में भव्य रुप से सजाया गया व रामभक्तों ने पूजा-अर्चना की.
वहीं कालीमंदिर बड़हरिया में पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद, बजरंगदल के बबलू कुमार में दीप जलाये गये व पूड़ी-हलवा, खीर,फल आदि प्रसाद स्वरूप वितरित हुआ।.इस मौके पर समाजसेवी जीतेंद्र कुमार, सुदामा यादव,अक्षय कुमार, बादल कुमार, अंकित कुमार, शुभम् कुमार सहित अन्य रामभक्त मौजूद थे। वहीं श्रीराम की प्राणप्रतिष्ठा के तत्वावधान में भाजपा नेता पं सुरेश पांडेय,परशुराम पांडेय आदि के नेतृत्व में हरदियां मंदिर को भव्य रुप से सजाकर महाप्रसाद वितरण किया गया।
यह भी पढ़े
सीवान ने बक्सर को हराकर सेमी फाइनल में स्थान किय पक्का
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम समसामयिक है ।
आचार्य शिवपुजन सहाय : बिहारी अस्मिता के साहित्य में आकार देबे वाला आचार्य
भारत की साइबर सुरक्षा के लिए क्या चुनौतियाँ है?
फ्लाइट में यात्रियों का अभद्र व्यवहार क्यों हो रहा है?