शराब बरामदगी मामले में पुलिस ने दंपति को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिले के पानापुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के कोंधभगवानपुर गांव में छापेमारी कर शराब बिक्री के धंधे में लिप्त पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान राजेश राउत उर्फ घुसकन एवं उसकी पत्नी सोनी देवी
बताई जाती है। बतादे कि गत सप्ताह पुलिस ने कोंधभगवानपुर गांव में छापेमारी कर बाइस लीटर देशी शराब बरामद किया था जबकि पुलिसिया कार्रवाई की भनक लगते ही धंधे में संलिप्त पति पत्नी फरार हो गए थे।बताया जाता है कि पुलिसिया कार्रवाई के बाद उसने पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए पड़ोसियों के साथ मारपीट भी की थी।
थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि पति पत्नी काफी दिनों से शराब के कारोबार से जुड़े थे। राजेश राउत पूर्व में भी जेल जा चुका है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाजों को रविवार को न्यायालय भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े
छपरा में आपसी विवाद में प्राइवेट पार्ट पर वार कर बुजुर्ग की हत्या
सीवान ने बक्सर को हराकर सेमी फाइनल में स्थान किय पक्का
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम समसामयिक है ।
आचार्य शिवपुजन सहाय : बिहारी अस्मिता के साहित्य में आकार देबे वाला आचार्य
भारत की साइबर सुरक्षा के लिए क्या चुनौतियाँ है?
फ्लाइट में यात्रियों का अभद्र व्यवहार क्यों हो रहा है?