बिहार में इस तारीख तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, मुख्यालय ने जारी किया हाई अलर्ट

बिहार में इस तारीख तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, मुख्यालय ने जारी किया हाई अलर्ट

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

एडीजी जेएस गंगवार ने कहा कि जो हमारा कमान कंट्रोल सेंटर है उसको एक्टिवेट किया गया है. किसी तरहा का कोई हुड़दंग या असामाजिक पोस्ट करता है तो कार्रवाई होगी.पटना: बिहार में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के साथ गणतंत्र दिवस को देखते हुए मुख्यालय की ओर से निर्देश जारी किया गया है.

इसके साथ ही राजधानी पटना समेत राज्य के सभी जिलों को हाई अलर्ट किया गया है. सीमावर्ती जिलों के एसपी को विशेष चौकसी का निर्देश दिया गया है. निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि 27 जनवरी तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द रहेंगी.एडीजी जेएस गंगवार ने बताया कि गणतंत्र दिवस का मुख्य आयोजन पटना के गांधी मैदान में होता है.

इसके अलावा सभी जिला मुख्यालयों में भी यह होता है. सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों में भी ध्वजारोहण होता है. इससे जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते हैं. इसके लिए हर साल की तरह इस साल भी विशेष रूप से जो व्यवस्था है. सभी जगह चौकसी के निर्देश दिए गए हैं.निश्चित रूप से होगी कार्रवाई: एडीजी एडीजी ने कहा कि जो हमारा कमान कंट्रोल सेंटर है उसको एक्टिवेट किया गया है.

कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का असामाजिक पोस्ट करता है या ऐसा पोस्ट करता है जिसको लेकर विद्रोह होता है, सड़कों पर हुड़दंग करता है तो हमलोग निश्चित रूप से कार्रवाई करेंगे. हालांकि अभी तक स्थिति नियंत्रण में है. वहीं दूसरी ओर जानकारी दी गई है कि 15 जिलों दियारा क्षेत्रों में 23 पुलिस कैंप बनाए गए हैं.

वैशाली में और पटना के दियारा क्षेत्र में तीन पुलिस कैंप बनाए गए हैं. उन दियारा क्षेत्रों में पुलिस पहले नहीं जाती थी. मिशन सुरक्षा के तहत बिहार पुलिस ने दियारा क्षेत्र में कैंप लगाया है. मुख्य रूप से शराब और अवैध तरीके से बालू खनन पर विशेष नजर रखी जाएगी. पुलिसकर्मियों को कुख्यात अपराधियों की सूची भी दी गई है. नाव पर बालू की लोडिंग पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़े

शराब बरामदगी मामले में पुलिस ने दंपति को किया गिरफ्तार

अयोध्या में श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जरूरतमंदों के बीच “सहयोग सेवा समिति” के द्वारा बांटा गया कम्बल

छपरा में आपसी विवाद में प्राइवेट पार्ट पर वार कर बुजुर्ग की हत्या

छपरा में 4 वांक्षित अपराधी गिरफ्तार:आपराधिक घटना और लूट में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद

Leave a Reply

error: Content is protected !!