तीतिर स्तूप को मिला राष्ट्रीय पर्यटन का दर्जा : सभापति

तीतिर स्तूप को मिला राष्ट्रीय पर्यटन का दर्जा : सभापति
जिले में बढ़ेगा रोजगार का अवसर ।
जिलावासियों ने आभार व्यक्त किया ।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के तीतिरा बंगरा गांव स्थित तीतिर स्तूप स्थित बौद्ध मंदिर में मंगलवार को पर्यटन उद्योग विकास समिति के सभापति सह दरौली विधान सभा के विधायक सत्यदेव राम ने पूजा अर्चना किया ।
उन्होंने बताया कि जिले में दो जगह को राष्ट्रीय प्रयत्न स्थल का दर्जा मिला है जिसमें तितिरा बंगरा स्थित बौद्ध स्थल एवं गणतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डा राजेंद्र प्रसाद का पैतृक गांव जिरादेई ।

विधायक सह सभापति ने कहा कि तीतिर स्तूप का सम्बंध भगवान बुद्ध के जीवन काल से है तथा यहाँ पर देश विदेश के पर्यटक एवं बौद्ध भिक्षु पूजा अर्चना करने आते रहते है इसलिए इस स्थल का समुचित विकास पर्यटन की दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है । विधायक ने कहा कि तीतिर स्तूप एवं देशरत्न के पैतृक गांव जिरादेई का विकास होने से जिले के राजस्व में वृद्धि होगी तथा युवाओं को स्वरोजगार का बेहतर अवसर मिलेगा ।सिवान तीतिर स्तूप बौद्ध विकास मिशन के संस्थापक कृष्ण कुमार सिंह
ने सभापति सह विधायक सत्यदेव राम के प्रति कोटिश्य आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सिवान के ऐतिहासिक ,पुरातात्विक,धार्मिक,सांस्कृतिक महत्व दिलाते हुए विकास की नवीन गाथा लिखने का काम किए है जो भविष्य में पूरे जिले को रोजगार का बेहतर अवसर देगा।

स्थानीय विधायक अमरजीत कुशवाहा, राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय महासचिव डा ललितेश्वर कुमार, जिला पार्षद प्रमोद कुमार,स्थानीय मुखिया नूर नबाब अंसारी,सरपंच चुन्नू सिंह राणा, पूर्व मुखिया हरेंद्र सिंह, सिवान तितिर स्तूप बौद्ध विकास मिशन के सदस्यगण क्रमशः रजनीश कुमार मौर्य,अविनाश कुमार गुप्ता,माधव लाल शर्मा,प्रमोद शर्मा,दिग्विजय सिंह,अशोक सिंह,गुलशन कुमार,रामनाथ खरवार,गौतम कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, सोहिला गुप्ता

राजदेव बौद्ध ,गणेश बौद्ध , कैप्टन राम स्नेही बौद्ध अशोक राम ,डॉ जीतेश कुमार सिंह ,उपेंद्र श्रीवास्तव ,प्रो वीरेंद्र यादव, अर्जुन कुशवाहा आदि जिलावासियों ने सभापति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।

सहित सैकड़ों ग्रामीण एवं बौद्ध उपासक उपस्थित थे ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!