नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती पर सत्यम पब्लिक स्कूल ने सैनिकों को किया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, दरौली, सिवाान (बिहार):
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 127 वीं जयंती के अवसर पर सत्यम पब्लिक स्कूल में मंगलवार को विद्यालय परिवार द्वारा पराक्रम दिवस के रूप मे मनाया गया।जिसमें क्षेत्र के सैनिकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साथ हीं बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।उसके बाद छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व अतिथियों के सम्मान मे स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।
विद्यालय के निदेशक द्वारा मेजर शशि प्रकाश सिंह, धर्मनाथ बैठा, वशिष्ठ पांडेय, किशुन यादव, हरेंद्र सिंह हरेंद्र ठाकुर, भूपेन्द्र सिंह सहित अन्य सैनिकों को माल्यार्णपण व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गीत-संगीत, नृत्य, समूह नृत्य, राष्ट्र गान, हिन्दी व अंग्रेजी भाषण व कविता आदि का मनमोहक प्रस्तुत देकर उपस्थित गणमान्य अतिथियों का मन मोह लिया।
वहीं विशिष्ट अतिथियों राजा सिंह कालेज के प्रचार्य सह भाजपा नेता प्रोफेसर अभिमन्यु सिंह द्वारा सुभाषचंद्र बोस के जीवनी पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। कार्यक्रम के दौरान गरीबों के बीच कंबल का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद आलोक कुमार श्रीवास्तव व संचालन निदेशक राम अवधेश सिंह ने किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता शर्मा नंद राम, सिटी मंटेसरी स्कूल के निदेशक अशोक कुमार सिंह, मदर टरेसा स्कूल के निदेशक फारुक साहब, भाजपा युवा नेता पवन सिंह, पूर्व बीडीसी नवीन सिंह, शिक्षक-शिक्षिका सहित काफी संंख्या मे गणमान्य लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
डाकघर अधिनियम 2023 की मुख्य बातें क्या हैं?
केंद्र सरकार ने महान समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा की है.
तीन अरब साल पुरानी चट्टान से बनाई गई रामलला की मूर्ति
बच्चों ने मानी डीएम की बात, नहीं माना केके पाठक का निर्देश,क्यों?
सिधवलिया की खबरें : बढ़ रही ठंड और पछ्या हवा के कारण मानव के साथ-साथ बेजुबान जानवर भी परेशान