सिसवन की खबरें : विधानसभा अध्यक्ष ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस टूर्नामेंट का किया उदघाटन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के लहेजी मठिया स्थितक़ खेल मैदान में नेताजी सुभाषचंद्र बोस का 26 वां क्रिकेट टूर्नामेंट का मंगलवार को उद्घाटन के मुख्य अतिथि बिहार विधान सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने किया । आयोजन के दौरान सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
शराब पीकर हंगामा कर रहे शराबी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना पुलिस ने मंगलवार को शराब पीकर हंगामा कर रहे एक पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार पियक्कड़ आसड़ गाँव निवासी पवन कुमार सिंह उर्फ गोलू हैं।सिसवन थाने की पुलिस मेडिकल जांच के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले गई जहां पर शराब पीने की पुष्टि हुई।आगे की कार्यवाई के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूलों का किया जांच
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने किया विभिन्न स्कूलों का जांच। बताते चले कि मंगलवार को सिसवन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रभान सिंह द्वारा विभिन्न स्कूलों का जांच किया गया। जांच के दौरान उन्होंने चैनपुर,मोरवन, सिसवन सहित कई स्कूलों का जांच किया। वही जांच के दौरान उन्होंने बच्चों को मिलने वाले मध्यान भोजन तथा पठन-पाठन के विषय में शिक्षकों से जानकारी लिए।
जनरेटर से दबकर डेढ़ वर्षीय बच्ची की हुई मौत, तीन नामजद
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के अरंडा में बीते कल सोमवार को जनरेटर से दबकर डेढ़ वर्षीय बच्ची की हुई मौत के मामले में तीन लोगों को नामजद किया गया है। मृतका अरंडा निवासी व वार्ड पार्षद सद्दाम अली की डेढ़ वर्षीय पुत्री आयात खातून है। इस मामले में पीड़ित पिता ने स्थानीय थाना में गांव के ही तीन लोगों को नामजद किया है। अपने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि बीते कल शाम साढ़े 3 बजे श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर डीजे व तीन पहिया के ठेला पर जनरेटर लेकर आए थे।
इसी बीच मेरी बच्ची मृत आयात परवीन उक्त जगह पर खेल रही थी। तभी सुनिल पाठक, राहुल पाठक व बच्चा प्रसाद सहित चार पांच की संख्या में अज्ञात लोग सभी साकिन अरंडा ठेला से जनरेटर उतार रहे थे। तभी मेरी बेटी खेलते-खेलते वहां से गुजर रही थी। तभी आपसी दुश्मनी को लेकर उक्त लोगों ने मेरी बेटी पर जनरेटर का धक्का दे दिया। जिससे घटना स्थल पर ही मेरी बेटी ने दम तोड़ दी।
यह भी पढ़े
भारत-बांग्लादेश के बीच संबंध कैसे विकसित हुए हैं?
मंदिर वास्तुकला की नागर शैली क्या है?
तीतिर स्तूप को मिला राष्ट्रीय पर्यटन का दर्जा : सभापति
रघुबीर सिंह सेवा संस्थान ने एसडीओ बीडीओ को किया सम्मानित
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती पर सत्यम पब्लिक स्कूल ने सैनिकों को किया सम्मानित