फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में दिल्ली ने सीवान को हराया
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के ब्लॉक खेल मैदान में डॉ मो शहाबुद्दीन साहब मेमोरियल ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट पहला सेमीफ़ाइनल मैच यूनाइटेड क्लब सीवान बनाम दिल्ली के बीच खेला गया। मैच के आखिरी समय में दिल्ली की टीम ने एक गोल दागकर फाइनल में स्थान पक्का किया। मुख्य अतिथि के रुप में गरीब हॉस्पिटल बड़हरिया के निर्देशक डॉ अशरफ अली, डीएफए सचिव जावेद अशरफ खान, चैरमैनपति नसीम अख्तर, जिप सदस्य पति सोनू सेराज, रहीमुद्दीन खान, धर्मनाथ सिंह आदि ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया।
डॉ अशरफ अली, नसीम अख्तर, सोनू सेराज आदि ने कहा कि खेल युवाओं के बेहतर जीवन का मार्ग प्रशस्त करता है। बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार सीवान के गोलकीपर को सह संरक्षक मो मोबिन अधिवक्ता, डीएफए सचिव जावेद अशरफ खान, प्रो वीरेंद्र यादव आदि ने संयुक्त रूप में दिया। बतौर मुख्य निर्णायक में संतोष पांडेय, मो सलाम और शिवव्र त गौतम थे तो फोर्थ ऑफिसियल रेफरी दिनेश कुमार सुमन थे।
मौके पर टूर्नामेंट के सह संरक्षक मो मोबिन अधिवक्ता,अध्यक्ष इरफान खान, हरेंद्र सिंह, नेयाज अहमद, एहतेशामूल हक सिद्दीकी, पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी, मुन्ना खान, फैसल अली, कैसर रजा, डिप्टी चैयरमैन पति रहीमुद्दीन खान, धर्मंनाथ सिंह, डब्ल्यू खान, अली अकबर, माशूक खान, सद्दाम खान, चुली खान, चुन्ना खान,अरमान खान, अखलाक खान, सोना खान, कल्लू खान,अली असगर खान, बरिष्टर साह, रहमतुल्लाह अली आदि मौजूद थे। बुधवार को ग्रुप बी का पहला क्वार्टरफाइनल मैच आसनसोल वेस्ट बंगाल बनाम नेपाल के बीच खेला जाएगा।
यह भी पढ़े
सीवान में करोड़ों का गांजा बरामद, ड्राइवर और खलासी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिसवन की खबरें : विधानसभा अध्यक्ष ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस टूर्नामेंट का किया उदघाटन
भारत-बांग्लादेश के बीच संबंध कैसे विकसित हुए हैं?
मंदिर वास्तुकला की नागर शैली क्या है?
तीतिर स्तूप को मिला राष्ट्रीय पर्यटन का दर्जा : सभापति
रघुबीर सिंह सेवा संस्थान ने एसडीओ बीडीओ को किया सम्मानित
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती पर सत्यम पब्लिक स्कूल ने सैनिकों को किया सम्मानित