पानापुर की खबरें : जनसुराज के प्रखंड कार्यालय का हुआ उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड मुख्यालय के बाजार में बुधवार को जनसुराज के प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन हुआ .पार्टी के जिलाध्यक्ष रामपुकार मेहता ,अभियान समिति के जिला संयोजक ब्रजेंद्र कुमार सिंह मुन्ना भवानी एवं सहसंयोजक राहुल कुमार ने फीता काटकर इस कार्यालय का उद्घाटन किया .इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार की गरीबी एवं पिछड़ेपन को दूर करने के लिए जो मानदंड निर्धारित किये है उसी का प्रतिफल है कि आज बड़ी संख्या में लोग जनसुराज से जुड़ रहे हैं .वही अभियान समिति के सह संयोजक प्रोफेसर डॉ.अभिषेक रंजन सिंह ने उपस्थित लोगों का आह्वान किया कि आने नौनिहालों के उज्ज्वल भविष्य के लिए वे प्रशांत किशोर की नीतियों का समर्थन करें . इस मौके पर आनंदमोहन सिंह ,मनोरमा कुमारी ,पुष्पा सिंह ,जीतेन्द्र सिंह ,उमाशंकर गिरी ,नरेंद्र सिंह सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे .
मारपीट मामले में तीन गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के पीपरा सिंगाही गांव में मंगलवार की सुबह दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में पुलिस ने दोनो पक्षों के तीन लोगों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया .मिली जानकारी के अनुसार पूर्व से चले आ रहे जमीनी विवाद को लेकर मंगलवार की सुबह राजीव रंजन सिंह एवं सुशीला कुंवर के परिजनों के बीच जमकर मारपीट हुई .इस मारपीट में दोनो पक्षों से आधे दर्जन लोग घायल हो गए .इस मामले को लेकर स्थानीय थाने में दोनो पक्षों द्वारा एकदूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है .पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पक्ष के रिशु कुमार सिंह जबकि दूसरे पक्ष के सिट्टू कुमार एवं राजीव रंजन सिंह को गिरफ्तार कर लिया .थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि गिरफ्तार तीनो अभियुक्तों को बुधवार को जेल भेज दिया गया .
भाकपा माले का पंचायत सम्मेलन का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड के भोरहा पंचायत स्थित विकास भवन में बुधवार को भाकपा माले का 7वां एरिया सम्मेलन हुआ .सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला कमिटी के सचिव सभापति राय ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के बताए रास्ते पर चल कर ही बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है . उन्होंने कहा कि आज देश विकट परिस्थिति के दौर से गुज़र रहा है. मजदूरों एवं किसानों के अधिकारों को लगातार खत्म किया जा रहा है . महंगाई से देश की जनता कराह रही है . बेरोजगारी चरम पर है . उन्होंने भाकपा माले को मजबूत करने और 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हटाने का आह्वान किया.
सम्मेलन को नागेंद्र प्रसाद, सुशील पांडेय ,अनुज कुमार दास, बीरेंद्र राय, लगन राम आदि ने भी संबोधित किया . अंत में ग्यारह सदस्यीय पंचायत कमिटी का गठन किया गया और सर्व सम्मति से वीरेंद्र राय को भाकपा माले का पंचायत सचिव चुना गया .
यह भी पढ़े
मधेपुरा जिले का सबसे बड़ा शराब माफिया विवेक सिंह गिरफ्तार
आर्केस्ट्रा में हथियार लहराने वाले आरोपी गिरफ्तार
अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन
प्रो. डॉ प्रमेंद्र कुमार वाजपेई जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति बने
दस वर्षों में कैसे बदल गया देश का विधान?
कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह की सफलता को ले हुई बैठक
फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में दिल्ली ने सीवान को हराया