मशरक की खबरें : कड़ाके के ठंड में अलाव की कोई व्यवस्था नहीं
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा,मशरक, सारण (बिहार):
पिछले कई दिनों से पड़ रही अत्यधिक ठंड और हवाओं के कारण लोगों की जिंदगी सिकुड़ गई है । मौसम में गलन के कारण अधिकतर लोग सुबह शाम अपने-अपने घरों में दुबक कर जीवन यापन कर रहे हैं । अपने-अपने घरों में अपने बाल बच्चों और परिवार के साथ लोग अलाव जला रहे हैं ।
अत्यधिक ठंड बढ़ने से लोगों की परेशानी बहुत ही बढ़ गई है, ठंड के कारण बाजार की दुकान भी समय से पहले बंद हो जा रही है ,अत्यधिक ठंड पड़ने के बाद भी प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की अलाव की व्यवस्था नहीं की जा रही है इस पर लोगों ने काफी नाराजगी जता रहे हैं । वही मशरक पश्चिमी के पूर्व सरपंच बिनोद प्रसाद ने कहा कि अत्यधिक ठंड पड़ने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई भी अलाव की व्यवस्था नहीं होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। ठंड के कारण मजदूर,गरीब, राहगीर और आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के दुर्गा मंदिर, महावीर मंदिर,महाराणा प्रताप चौक, हनुमानगंज,मेला बाजार मशरक जंक्शन ,मुन्नी मोड़,यदु मोड़, बेनछपरा जैसी व्यस्त जगहों पर भी अलाव नहीं जल रहे हैं। वही बीरबल प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि अलाव नहीं जलने से लोगों के जीवन पर संकट मंडरा रहा है अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं करने से प्रशासन की उदासीनता नजर आ रही है। प्रशासन को चाहिए कि लोगों की दिक्कतों को देखते हुए इन सभी स्थानों पर तत्काल अलाव की व्यवस्था करें।
मशरक रेलवे स्टेशन पर बंदर के आतंक से यात्री परेशान,यात्री पर करता है हमला
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा,मशरक, सारण (बिहार):
मशरक(सारण)मशरक रेलवे स्टेशन पर बंदर के उत्पात से पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के अंतर्गत आने वाले छपरा के मशरक रेलवे स्टेशन पर उस समय स्थिति असामान्य हो गई, जब एक अकेले बंदर ने यात्रियों के बीच आकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते यात्री तितर-बितर होकर इधर-उधर भागने लगे. वही बंदर ने कई यात्रियों का सामान बिखेर दिया तो कई लोगों को धक्का देकर भगा भी दिया. गणीमत यह रही कि कोई यात्री ज्यादा जख्मी नहीं हुए.
स्थिति ऐसी हो गई कि डर से कोई बंदर को भगाने तक नहीं जा रहा था. जिसने भी प्रयास किया उसी पर बंदर ने हमला कर दिया. बंदर के उत्पाद के चलते मशरक रेलवे स्टेशन पर दो घंटे तक स्थिति असमान्य बनी रही। मौजूद यात्रियों ने बताया कि बंदर काफी बावला है. उसे खाने-पीने का सामान नहीं देने पर यात्रियों को काट लेता है और झपट्टा भी मार देता है. यात्रियों ने बताया कि इससे पहले भी वह कई बार यात्रियों को परेशान कर चुका है और पूर्व में व्यक्तियों को काट भी चुका है.
उन्होंने रेल प्रशासन से आग्रह किया कि ऐसे बंदर को रेलवे स्टेशन से हटवा दिया जाए, ताकि यात्री अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें. उन्होंने बताया कि बंदर काफी एग्रेसिव है और वह पागल है. किसी भी समय बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। वही स्टेशन सुपरिटेंडेंट ने बताया कि वन विभाग को सूचित किया गया है ।
यह भी पढ़े
मधेपुरा जिले का सबसे बड़ा शराब माफिया विवेक सिंह गिरफ्तार
आर्केस्ट्रा में हथियार लहराने वाले आरोपी गिरफ्तार
अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन
प्रो. डॉ प्रमेंद्र कुमार वाजपेई जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति बने
दस वर्षों में कैसे बदल गया देश का विधान?
कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह की सफलता को ले हुई बैठक
फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में दिल्ली ने सीवान को हराया