बिहार: प्राण प्रतिष्ठा के जश्न में डूबा था पूरा गांव, उधर रिटायर्ड टीचर की गोली मारकर हत्या

 

बिहार: प्राण प्रतिष्ठा के जश्न में डूबा था पूरा गांव, उधर रिटायर्ड टीचर की गोली मारकर हत्या

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के सहरसा में बेखौफ बदमाशों ने सो रहे रिटायर्ड टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही परिजनों के शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगी.

मामला बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के इटहरा गांव का है.
यहां के रहेन वाले 84 साल के रिटायर्ड टीचर कमलेश्वरी साह को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मंगलवार की सुबह खून से लथपथ देख परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन राजेश कुमार ने बताया कि रात करीब 10 बजे चाचा (मृतक) खाना खाकर दरवाजा पर सो गए थे. पटाखा के शोर के बीच अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम सुबह जगने पर देखा कि वे खून से लथपथ पड़े हैं. देखने पर पता चला कि किसी ने गोली मार दी है. रात में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा गांव जश्न मनाया जा रहा था और पटाखा के शोर के बीच अपराधियों ने घटना को अंजाम दे दिया है. सूचना पर पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की है.

विधायक ने 72 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
हमलोगों की मांग है कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो. वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे भाजपा विधायक आलोक रंजन ने भी जिला प्रशासन से 72 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

मामले में पुलिस ने कही ये बात

एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि सुबह में सूचना मिली कि किसी अज्ञात अपराधियों ने रिटायर्ड टीचर के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है. मामले में गांव के लोगों से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि 11 बजे पटाखों की आवाज आ रही थी. इसी बीच अपराधियों ने गोली मारी होगी और किसी को पता नहीं चल सका. सुबह में पता चला कि टीचर की मौत हो गई है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगी.

यह भी पढ़े

अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर भजन संध्‍या का आयोजन

प्रो. डॉ प्रमेंद्र कुमार वाजपेई जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति बने

दस वर्षों में कैसे बदल गया देश का विधान?

कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह की सफलता को ले हुई बैठक

फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में दिल्ली ने सीवान को हराया

Leave a Reply

error: Content is protected !!