आर्केस्ट्रा में हथियार लहराने वाले आरोपी गिरफ्तार

आर्केस्ट्रा में हथियार लहराने वाले आरोपी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क :

पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के जागापाकड़ गांव में ,23 जनवरी को एक आर्केस्ट्रा के दौरान हथियार लहराने वाले तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.इसकी जानकारी देते अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि हरसिद्धि थाना क्षेत्र के जागापाकड़ गांव में एक शादी समारोह के दौरान आयोजित ऑर्केस्ट्रा में लाइसेंसी हथियार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था,जिसका सत्यापन के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हरसिद्धि थानाध्यक्ष रंजय कुमार, अरेराज ओपी थानाध्यक्ष विभा कुमारी एसआई कल्याण व उमेश पासवान व सशस्त्र बल ने छापेमारी करते हुए तीनो आरोपी गिरफ्तार किया गया.

इस दौरान एक राइफल, 315 बोर का जिंदा 9 गोली एवं एक लाइसेंस बरामद किया गया है.गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरसिद्धि थाना क्षेत्र के ओलाहां ग्राम निवासी राजन दुबे, संग्रामपुर थाना क्षेत्र के वीरता मठिया के सत्येंद्र गिरी एवं गोविंदगंज थाना क्षेत्र के कौवाहां निवासी संजय कुमार मिश्रा के रूप में हुई है.

पुलिस ने जब इनका मेडिकल जांच कराया तो सभी में शराब पीने की पुष्टि हुई.जब्त किये गये राइफल का लाइसेंस राइफल संजय कुमार मिश्रा के नाम पर रजिस्टर्ड है,जो उस शादी समारोह में अपने साथ लेकर गए थे,वही राजन दुबे ने उक्त लाइसेंसी हथियार को अपने हाथ में लेकर ऑर्केस्ट्रा में नर्तकी के नाच के दौरान लहरा रहे थे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि राइफल संजय कुमार मिश्रा का है. जिसका लाइसेंस निरस्त करने के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े

बिहार: प्राण प्रतिष्ठा के जश्न में डूबा था पूरा गांव, उधर रिटायर्ड टीचर की गोली मारकर हत्या

अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर भजन संध्‍या का आयोजन

प्रो. डॉ प्रमेंद्र कुमार वाजपेई जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति बने

दस वर्षों में कैसे बदल गया देश का विधान?

कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह की सफलता को ले हुई बैठक

फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में दिल्ली ने सीवान को हराया

Leave a Reply

error: Content is protected !!