सिधवलिया की खबरें :आग लगने से दो आवासीय झोपड़िया जलकर राख
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के बुचेया गांव में अचानक आग लगने से दो आवासीय झोपड़िया जलकर राख हो गई ।बताया जाता है कि बुचेया के कासिम साई और यासीन साई अपने घर से बाहर किसी काम से गए थे ।इसी दौरान बुधवार को दोनों झोपड़ियो में आग लग गई ।जब तक ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करते तब तक आग दोनों झोपड़ियो को आगोश में ले लिया था।जिससे झोपड़ी में रखे कपड़ा बर्तन अनाज अन्य सामान सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई ।गृह स्वामी द्वारा इसकी सूचना अंचल कार्यालय को दी गई। इस आग लगी में तीस हजार से अधिक की संपत्ति जल का राख होने की सूचना है।
10 लीटर से देसी शराब के साथ एक महिला गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर पुलिस ने अमरपुरा गांव में छापेमारी का 10 लीटर से देसी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार महिला का नाम सीमा देवी है ।जिसके पास से पुलिस ने देसी शराब बरामदकर थाने लायी। इस मामले में महिला के विरुद्ध महम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
मारपीट में महिला सहित पांच व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाना क्षेत्र के झंझवा बाजार में हुई मारपीट में महिला सहित पांच व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में चंद्रावती देवी, मैनेजर देवी ,सुनैना देवी ,संतोष महतो और मुन्ना महतो है ।जिसे इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना का कारण जमीन विवाद है।
कुशहर गांव से एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर पुलिस ने कुशहर गांव से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम राजबली रावत है ।जिसे पुलिस ने अल्कोहल जांच की पुष्टि होने के बाद उसे बुधवार को न्यायालय भेज दिया।
सलेहपुर गांव से एक आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के सलेहपुर गांव से एक आरोपी को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार आरोपी का नाम मुन्ना सहनी है। जिसे पुलिस ने शराब बिक्री के पुराने मामले में गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
शराब पीने के आरोप में टेक्नवास से चार युवक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर उत्पाद पुलिस द्वारा शराब जांच अभियान के तहत एक गांव टेक्नवास से चार युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवकों में धर्मेंद्र कुमार महतो, मकेन्द्र कुमार ,विकास कुमार और विनोद कुमार है ।जिसे उत्पाद थाना के दरोगा रविंद्र कुमार सिंह द्वारा अल्कोहल जांच के बाद पुष्टि होने पर चारों को न्यायालय में भेज दिया।
पुलिस शराब माफिया के घर इश्तहार चिपकाया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया पुलिस ने बुचेया गांव से वर्षो से फरार एक शराब माफिया के घर इश्तहार चिपकाया। र्इस दौरान पुलिस ढोल नगारे बजाते हुए पुलिस शराब माफिया मंटू महतो के घर पहुची और उसके घर पर इश्तहार चिपकाए, पुलिस के अनुसार आरोपी पांच वर्ष से अधिक समय से फरार है। जिस पर शराब बिक्री के छोटे बड़े 10 मामले दर्ज है। सिधवलिया थाना कांड संख्या 202 /23 के तहत पुलिस ने घर पर इश्तहार चिपकाने की प्रक्रिया की है।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट प्रखंड उप प्रमुख के खिलाफ लगा अविश्वास प्रस्ताव, राजनीति सरगर्मी बढ़ी
पानापुर की खबरें : जनसुराज के प्रखंड कार्यालय का हुआ उद्घाटन
मधेपुरा जिले का सबसे बड़ा शराब माफिया विवेक सिंह गिरफ्तार
आर्केस्ट्रा में हथियार लहराने वाले आरोपी गिरफ्तार
अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन
प्रो. डॉ प्रमेंद्र कुमार वाजपेई जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति बने