मशरक की खबरें : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवा मतदाताओं से विडियो कांफ्रेंस PM मोदी ने किया बात
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
25 जनवरी गुरूवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मशरक के महावीर चौक पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा और भाजपा जिला युवा मंत्री दुर्गेश कुमार गुप्ता की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में लाइव प्रसारण के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बड़ी संख्या में युवा मतदाताओं के द्वारा सुना गया।
मौके वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय,दुर्गेश कुमार गुप्ता, नंदन बाबा,निकेश कुमार, विक्की कुमार, अनिकेत कुमार, कर्ण कुमार समेत अन्य मौजूद रहें। उपस्थित युवा मतदाताओं को उपस्थित भाजपा नेताओं ने कहा कि युवा मतदाताओं ने 2014 में मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में चुनने और फिर 2019 में उनके पुन: चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं युवा मतदाता पुनः मोदी जी को तीसरी बार 2024 में प्रधानमंत्री चुनने के लिए बहुत उत्साहित हैं।
मशरक में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का हुआ खुलासा,एक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है। साथ ही एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। मामले मे बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बंगरा गांव में अवैध मिनी गन फैक्ट्री चलाई जा रही है। जिस पर कार्रवाई करते हुए बंगरा गांव मे दिनेश कुमार शर्मा पिता स्वर्गीय मैनेजर शर्मा के घर छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में वहां से देशी पिस्टल 01,देशी रिवाल्वर 01, अर्ध निर्मित पिस्टल 02, मैगजीन 04,जिंदा कारतूस 01 समेत अन्य उपकरण एवं सामान बरामद की गई।वही मौके से धंधेबाज दिनेश कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। वही मामले में कांड संख्या 41/24 दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है। वहीं गिरफ्तार से पूछताछ की जा रही है।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विभिन्न विभागों में दिलाई गई शपथ, बीडीओ रहें मौजूद
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर समेत विभिन्न सरकारी संस्थाओं और सरकारी विद्यालयों में मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। बीडीओ मो आसिफ ने प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू की मौजूदगी में प्रखंड के सभी पदाधिकारी, कर्मचारी और आम लोगों को शपथ दिलाते हुए कहां कि हम,भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
कहा कि सभी लोग लोकसभा चुनाव 2024 में होने वाले मतदान में बढ़- चढ़ कर हिस्सा लें। प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू ने कहा कि हर अधिकार के पीछे कर्तव्य भी जुड़ा होता है, इसलिए हम सभी को मतदान के प्रति जागरूक रहना होगा। जिससे देशहित में अपना अमूल्य मत देकर देश के विकास में अपनी महती भूमिका निभायी जा सके।
यह भी पढ़े
अरवल के ADM संजय कुमार सस्पेंड, सीनियर अफसर की छवि धूमिल करने का आरोप
भागलपुर में छात्र ने गले में फंदा डालकर की खुदकुशी, परिजनों में मचा कोहराम
भागलपुर में शख्स की अपराधियों ने की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप
दरभंगा से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में बम होने की कॉल, दिल्ली एयरपोर्ट अलर्ट
बालिकाओं को लेकर क्या हम एक संतुलित, न्यायसंगत और समृद्ध समाज बना सकेगें?