मुंगेर में असरगंज पुलिस ने भारी मात्रा में बरामद की शराब, पुलिस को देख तस्कर फरार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुंगेर जिले में असरगंज थाना पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस को देख दो गाड़ी में बैठे चालक फरार हो गए। बरामद शराब झारखंड निर्मित है।मुंगेर में असरगंज थानाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार को गुप्त सुचना मिली कि शाहकुंड-असरगंज मुख्य पथ पर एक वाहन से असरगंज बाजार में शराब लाई जा रही है।
इसी सूचना पर अलसुबह गश्ती कर रहे एसआई सुशील को सूचना दी। उसके बाद सुशील कुमार ने पुलिस बल के साथ शाहकुंड-असरगंज मुख्य पथ पर वाहन जांच शुरू कर दी।वहीं, जांच क्रम में उजले रंग की टाटा टिगो वाहन को रोका गया। लेकिन वाहन चालक ने पुलिस के पास वाहन न रोककर आगे वाहन को रोका और अंधेरे का फायदा देखकर फरार हो गया।
वहीं, जब पुलिस ने वाहन की जांच की तो वाहन में शराब के कई कार्टून थे, जिसके बाद पुलिस शराब के साथ वाहन को जब्त कर असरगंज थाने ले लाई, जिसके बाद पुलिस ने वाहन में रखे कार्टून में भारी मात्रा में विदेशी शराब की बरामदगी की थानाध्यक्ष कौशलेंद्न कुमार ने बताया कि सुबह चार बजे सूचना मिली की शहकुंड के तरफ से एक वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब असरगंज बाजार लाई जा रही है।
इसी सूचना पर ड्यूटी कर रहे रात्रि गश्ती वाहन के एसआई सुशील कुमार को सूचना दी, त्वरित कार्रवाई करते हुए शहकुंड मोड़ के पास एक वाहन को जब्त किया, जिसमें पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब की बरामदगी की। उन्होंने कहा कि वाहन से 738 बोतल विदेशी शराब की बरामदगी की गई, जो लगभग 276 लीटर विदेशी शराब है। जब्त किए गए वाहन की जांच की जा रही है, वाहन किसका है।
यह भी पढ़े
अरवल के ADM संजय कुमार सस्पेंड, सीनियर अफसर की छवि धूमिल करने का आरोप
भागलपुर में छात्र ने गले में फंदा डालकर की खुदकुशी, परिजनों में मचा कोहराम
भागलपुर में शख्स की अपराधियों ने की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप
दरभंगा से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में बम होने की कॉल, दिल्ली एयरपोर्ट अलर्ट
बालिकाओं को लेकर क्या हम एक संतुलित, न्यायसंगत और समृद्ध समाज बना सकेगें?