उत्कृष्ठ कार्य करने वालो बीएलओ को जिलाधिकारी द्वारा निर्गत प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड मुख्यालय के सभागार भवन में 14वी राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।सभी बीएलओ अपने अपने बूथ पर मतदाताओ को मतदाता पर्ची का बितरण कर लोगो को वोट के महत्व को समझाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने किया।राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बीडीओ ने मुख्यालय के सभागार भवन में सामूहिक रूप से लोकतंत्र की पूर्ण आस्था पर शपथ लिया ।
01 01 2024 की अहर्ता तिथि के आधार पर तैयार की गई मतदाता सूची बिशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्यो में बीएलओ द्वारा उत्कृष्ट योगदान दिया गया है।14 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रखण्ड के दस उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर द्वारा प्रशस्ति पत्र निर्गत किया है।
बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निर्गत प्रशस्ति पत्र को देकर दस बीएलओ को सम्मानित किया गया।समान्नित होने वालों में भाग संख्या 25 खुर्शीद आलम बूथ 26 के अनिल सिंह 16 के नीरज कुमार शर्मा, 29 के उमेश प्रसाद राय, 36 पंकज लठावर, 53 ओंकार प्रसाद सिंह, 10 के बीरेन्द्र कुमार राम, 48 के धर्मेंद्र कुमार गिरी, 70 के मो सलाउदीन अंसारी, बूथ 95 के मृत्युंजय कुमार सिंह, बूथ नम्बर 22 के प्रभात कुमार सिंह, बूथ 40 के हरेश्वर सिंह शामिल है।वही बीडीओ ने प्रखण्ड स्तर पर उत्कृष्ट दर्जनों बीएलओ को समानित किया है।जिसमे प्रभात कुमार सिंह,सतीश राम अरुण मांझी शामिल थे।कार्यक्रम का संचालन नीरज कुमार शर्मा ने किया।
यह भी पढ़े
शिक्षा का मूल व्यक्ति-निर्माण है : सुश्री अनीता पटेल
मशरक की खबरें : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवा मतदाताओं से विडियो कांफ्रेंस PM मोदी ने किया बात
मुंगेर में असरगंज पुलिस ने भारी मात्रा में बरामद की शराब, पुलिस को देख तस्कर फरार
अरवल के ADM संजय कुमार सस्पेंड, सीनियर अफसर की छवि धूमिल करने का आरोप