सिसवन की खबरें : मतदाता दिवस पर शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड कार्यालय पर गुरुवार को मतदाता दिवस पर शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया।प्रखंड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस दौरान शपथ ली। मौजूद लोगों को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई।
प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह ने शपथ दिलाते हुए कहा कि हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इस मौके पर अंचलाधिकारी सतीस कुमार ने कहा कि हर अधिकार के पीछे कर्तव्य भी जुड़ा होता है, इसलिए हम सभी को मतदान के प्रति जागरूक रहना होगा। जिससे देशहित में अपना अमूल्य मत देकर देश के विकास में अपनी महती भूमिका निभायी जा सके।
मतदाता दिवस पर बैनर पोस्टर के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर मतदाता दिवस के अवसर पर बैनर पोस्टर के माध्यम से लोगों किया गया जागरूक। बताते चले कि सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर गुरुवार को मतदाता दिवस के अवसर पर बैनर पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। वहीं लोगों को बताया गया कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग चुनाव में अवश्य करें।
सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रुप से घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के अरंडा गांव के समीप मुख्य पथ स्टेट हाइवे पर सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों में एक आंदर का व एक अरंडा के मदरसे का मौलवी शामिल है। जबकि एक घायल सीवान का रहने वाला है। जहां स्थानीय ग्रामीणों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया।
मतदाता दिवस मनाया गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर गुरुवार को मनाया गया मतदाता दिवस। वही हसनपुरा प्रखंड स्थित करमासी स्कूल में भी मतदाता दिवस मनाया गया तथा लोगों को मतदाता दिवस के अवसर पर आने वाले चुनाव में मतदान करने को लेकर जागरूक भी किया गया।
यह भी पढ़े
अमृत काल के प्रारंभिक दौर से गुजर रहा भारत-राष्ट्रपति मुर्मु
रघुनाथपुर में पेड़ से लटकता मिला अज्ञात युवती का शव,क्षेत्र में मचा सनसनी
निर्वाचन क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सारण डीएम ने बीडीओ को किया सम्मानित, 10 बीएलओ भी सम्मानित
पौष पूर्णिमा पर की गई बुद्ध की पूजा अर्चना