रघुनाथपुर में आन बान शान से लहराया तिरंगा,प्रमुख मनोज सिंह ने प्रखंड मुख्यालय में फहराया झंड़ा
मद्य निषेध थाना में दिन के 12 बजे तक नहीं हुआ झंडातोलन
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में घने कुंहासे के बीच गणतंत्र दिवस का मुख्य राजकीय समारोह आयोजित हुआ. परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया था.
प्रमुख मनोज सिंह,बीडीओ अशोक कुमार ने तय कार्यक्रम के अनुसार ठीक 8:30 बजे झंडोत्तोलन किया।झंडा फहराने के बाद मुख्यालय स्थित डॉ• भीमराव अंबेडकर की बनी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर स्वतंत्रता सेनानियो के नाम की लगी शिलापट्ट पर पुष्पांजलि किया गया।
इस अवसर पर लोगों के बीच मिठाइयां बांटी गई।प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी,गैर सरकारी संस्थानों पर झंडातोलन किया गया। रेफरल अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ•संजीव कुमार सिंह ने तो थाना परिसर में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष तनवीर आलम ने झंडा फहराया।
75वें गणतंत्र दिवस के दिन रघुनाथपुर मद्य निषेध थाना परिसर से हैरान कर देने वाली तस्वीर देखते ही देखते वायरल हो गई.
दिन के 12 बजे तक झंडातोलन नही हुआ था.जब इस संबंध में थानाध्यक्ष अनूप कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया
विभागीय सुप्रीटेंडेंट महोदय झंडा फहराएंगे.
जब टाइमिंग की बात आई तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में बताया की सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच कभी भी झंडा फहराया जा सकता है।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : प्रखंड कार्यालय फहराया गया तिरंगा झंडा
गया में बुलेट सवार अपराधियों ने युवक से रास्ता पूछा, फिर मारी गोली
भागलपुर में 2 युवकों की गोली मारकर हत्या
भारत के गणतंत्र दिवस के लिए 26 जनवरी को ही क्यों चुना गया?
नवादा में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से मामा-भांजा की मौत
जहानाबाद पुलिस ने कुख्यात एवं कई वर्षों से फरार चल रहे अपराधी पर 2 लाख रुपए का किया इनाम घोषित
बेतिया पुलिस ने शिक्षक हत्याकांड के साथ सीएसपी लूटकांड का किया खुलासा