सिधवलिया की खबरें : सिधवलिया प्रखंड में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया l कड़ाके की ठंड पर भी गणतंत्र दिवस का उत्साह भारी रहा l इस दौरान सभी सरकारी और निजी संस्थानों पर राष्ट्रध्वज फहराया गया l सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रही l मुख्य कार्यक्रम प्रखंड कार्यालय में आयोजित किया गया जंहा प्रखंड प्रमुख माला देवी ने ध्वजारोहण किया l
कार्यक्रम में बैकुंठपुर विधायक प्रेमशंकर यादव,उपप्रमुख रंभा देवी,जिला परिषद सदस्य गुड़िया कुमारी,बीडीओ रविन्द्र कुमार,सीओ अभिषेक कुमार,बीपीआरओ सर्वजीत कुमार,नरेंद्र तिवारी आदि उपस्थित थे. भारत सुगर मिल्स सिधवलिया में महाप्रबंधक शशि केडिया ने राष्ट्रध्वज फहराया, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुद्धसी मे प्रधानाध्यापक हीरामन राम,बुचेया मे परशुराम प्रसाद, शाहपुर मे मनोज कुमार, बरौली प्रखंड के हाई स्कूल लरौली मे प्रधानाध्यापक अनिरुद्ध कुमार, एम पी एस मे जगतलाल, उत्पाद थाना मे इंस्पेक्टर सुनील कुमार,सिधवलिया मे हरेराम कुमार, महम्मदपुर मे अमित कुमार साह, ने झंडोटोलन किया l
वहीँ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा पदाधिकारी मनौवर आलम,खादी ग्रामोद्योग पर प्रबंधक सुधीर सिंह,स्टेशन परिसर में स्टेशन अधीक्षक प्रभाशंकर प्रसाद,करसघाट पंचायत भवन पर मुखिया मुन्ना कुँवर तथा बुंचेया पंचायत भवन पर मुखिया प्रियंका कुमारी ने झंडोत्तोलन किया l
सिधवलिया प्रखंड क्षेत्र मे कड़ाके की ठंड के वावजूद भी प्रखंड में गणतंत्र दिवस समारोह की धूम रही l पूरे प्रखंड में ध्वजारोहण के उपरांत संस्कृति कार्यक्रम की धूम रही l उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बुंचेया सिधवलिया में छात्रों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया l बेटी आज का अभिमान शीर्षक पर प्रस्तुत नाटक पर उपस्थित लोग भावुक हो गए वंही सुनो गौर से दुनिया वालो बुरी नजर न हमपर डालो गीत पर बच्चों के नृत्य पर लोग झूम उठे.मौके पर शिक्षक परशुराम प्रसाद,दयानंद तिवारी,गणेश यादव,हरिशंकर महतो,विकास यादव सभी शिक्षक,शिक्षिकाएं और अभिभावक उपस्थित रहे l
झझवा गांव से दो युवक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
उत्पाद थाना महम्मदपुर ने सिधवलिया थाना झझवा गांव से दो युवकों को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार युवकों में जय विक्रांत महतो और चंद्रशेखर महतो है ।जिसे उत्पाद पुलिस ने अल्कोहल जांच की पुष्टि होने के बाद न्यायालय में भेज दिया।
यह भी पढ़े
अमनौर ने भोरहा को हराकर कप पर कब्जा जमाया
मशरक की खबरें : उच्च विद्यालय की छात्रा को मढ़ौरा डीएसपी और एसडीओ ने किया सम्मानित
पंचदेवरी में शान से लहराया तिरंगा
सीवान एसपी शैलेश सिन्हा का हुआ स्थानांतरण, अमितेश कुमार बने नए एसपी
दुर्गापुर स्टील ने आसनसोल को चार-शून्य से हराया