पोलिटेक्निक कॉलेज में में आन बान और शान से फहरा तिरंगा
श्रीनारद मीडिया, संगीता देवी पासवान, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के बावनडीह गाँव स्थित गवर्नमेंट पोलिटेक्निक कॉलेज के प्रांगण में शुक्रवार को 75वीं गणतंत्र दिवस के मौके पर प्राचार्य डॉ. प्रवीण पचौरी ने आन बान और शान से तिरंगा को फहराया l झंडोत्तोलन के पूर्व प्राचार्य डॉ. प्रवीण पचौरी के नेतृत्व में कॉलेज के छात्र- छात्राओं संग प्रभात फेरी निकला गया l
प्रभात फेरी को बावनडीह गाँव औऱ बंगरा के बारी सहित अन्य गांवों में भी घुमाया गया औऱ देश की आजादी से संबंधित नारा भी लगाया गया l झंडोत्तोलन के बाद छात्र-छात्राओं को कॉलेज के थिएटर हॉल में छात्र औऱ छात्राओं के द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम भी कराया गया l कार्यक्रम के पहले प्राचार्य डॉ. प्रवीण पचौरी ने सभा को सम्बोधित भी किया l
उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में आज टेक्निकल शिक्षण संस्थान बावनडीह पोलिटेक्निक कॉलेज बिहार में दूसरे स्थान पर पहुंच चूका है इसका श्रेय यहाँ के सभी व्याख्याताओं को दिया गया l
मंच का संचालन व्याख्याता बिक्की कुमार बैठा ने किया l मौके पर व्याख्याता डॉ. धनंजय कुमार सिंह, डॉ. धनंजय कुमार, प्रणव कुमार निराला, सुनिधि प्रिया कुमारी, स्वर्णिका कुमारी, मनीषा कुमारी ,पायल सिंह, विमल कुमार , सुजीत कुमार पटेल, शशि भूषण कुमार, वाकिफ रहमान, मुकेश कुमार आदि गणमान्य लोग, शिक्षक बिद एवं सैकड़ो छात्र-छात्राए मौजूद रहे l
यह भी पढ़े
अमनौर ने भोरहा को हराकर कप पर कब्जा जमाया
मशरक की खबरें : उच्च विद्यालय की छात्रा को मढ़ौरा डीएसपी और एसडीओ ने किया सम्मानित
पंचदेवरी में शान से लहराया तिरंगा
सीवान एसपी शैलेश सिन्हा का हुआ स्थानांतरण, अमितेश कुमार बने नए एसपी
दुर्गापुर स्टील ने आसनसोल को चार-शून्य से हराया