नेपाल ने बिहार के खिलाड़ियों को 0-2 गोल दाग, किया पराजित
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
75 वी गणतंत्र दिवस के औसर पर अमनौर हाई स्कूल के क्रीड़ा मैदान में एक दिवसीय फुटबॉल चैलेंज कप का आयोजन किया गया।खेल का आगाज बिहार बनाम नेपाल के खिलाड़ियों के बीच हुआ।जिसका उद्घाटन मुख्यातिथि सरपँच प्रतिनिधि धीरज कुमार सिंह राजद के जिला महासचिव हजरत अल्ली ने किया।
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद खेल की शुरुआत हुई।खेल देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी।दोनों टीम ने अपना जबरदस्त उत्साह के साथ खेल का प्रदर्शन किया।नेपाल के खिलाड़ियों ने बिहार के खिलाड़ियों पर भारी पर गए 0-2गोल से बिहार के खिलाड़ियों को नेपाल ने पराजित कर कप पर कब्जा जमाया ।
आयोजक इरशाद अल्ली मो कलीम खालिक हुसैन राज सिंह ने आये अतिथियों को अंग वस्त्र फूल माला से समान्नित किया।सरपँच पति धीरज कुमार सिंह ने कहा कि आज भी फुटबॉल सभी के प्रिय खेल है। खेल से आपसी सौहार्द व शारीरिक विकास होता है।राजद नेता हजरत अल्ली ने कहा कि डिप्टी सीएम तेजश्वी यादव ने घोषणा कर दिया है कि मेडल लाओ नौकरी पाओ आप सभी अच्छे से खेलेंगे तो खेल के साथ नौकरी भी मिलेगी।
इस मौके पर पूर्व प्राचार्य महामाया प्रसाद बिनोद,मुखिया प्रतिनिधि राजीव सिंह राजपूत सरपँच रणधीर कुमार प्राचार्य जोगिंदर राम,समाजसेवी शैलेन्द्र सिंह इरफान आलम सोनू यादव राकेश सिंह बिमल सिंह रजनीश राय प्रभात सिंह मौजूद ।
यह भी पढ़े
पंचदेवरी में शान से लहराया तिरंगा
सीवान एसपी शैलेश सिन्हा का हुआ स्थानांतरण, अमितेश कुमार बने नए एसपी
दुर्गापुर स्टील ने आसनसोल को चार-शून्य से हराया