ट्राई ब्रेकर में मुजफ्फरपुर ने दो-एक गोल से सीवान को हराया
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के ब्लॉक मैदान में आयोजित स्व नरेश साह की स्मृति में एक दिवसीय महिला का फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस एकदिवसीय महिला फुटबॉल के फाइनल मैच रानी लक्ष्मीबाई महिला फुटबॉल क्लब मैरवा, सीवान और मुज्जफरपुर के बीच खेला गया। इसमें दोनों टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। दोनों टीमों में से कोई भी टीम फूल टाइम में गोल नहीं कर सकी। जिसका निर्णय ट्राइब्रेकर से किया गया।
जिसमें मुज्जफरपुर की टीम ने 2 – 1 से मैच को जीतकर विजेता कप पर कब्जा जमाया। जिसके मुख्य अतिथि बड़हरिया प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून, एमओ तब्बू खातून, राजद नेत्री लीलावती गिरि आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया। मुख्य निर्णायक के दायित्व में दिनेश कुमार सुमन, मो सलाम और गौतम सुब्रत थे।
वही पूर्व मुखिया वीरेंद्र साह ने तमाम अतिथियो को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। वही एमओ तब्बू खातून और लीलावती गिरि ने विजेता और उप विजेता टीम को कप प्रदान किया। मौके पर मो मोबिन अधिवक्ता, नेयाज अहमद, वीरेंद्र साह, रहीमुद्दीन खान, बरिष्टर सह, दाउद खान, माशूक खान, अली अकबर, हरेंद्र सिंह, लालबाबू, किशोर श्रीवास्तव, राजबली शर्मा, विपिन शर्मा, धर्मनाथ यादव, मुन्ना खान, मोनू नेयाज, चुन्ना खान, चुली खान, सदाम खान, भोलू खान जितेंद कुमार सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : थाना में जनता दरबार लगा तीन भूमि विवाद का निपटारा
राइजअप कम्युनिटी फाउंडेशन का सम्मान समारोह आयोजित
मध्य विद्यालय सिपारा में मनाया गया गणतंत्र दिवस
सीवान में आयोजित होगा विद्या भारती विद्यालयों का प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन
सिधवलिया की खबरें : सिधवलिया प्रखंड में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया