सीवान के जीबीनगर थाना में जेपी विश्वविद्यालय छपरा के निवर्तमान कुलपति प्रोफेसर के सी सिन्हा, कुलसचिव प्रो. डॉ रंजीत कुमार, प्रोफेसर डॉ रविंद्र कुमार सिंह, सुबोध कुमार सिंह पर प्राथमिक की दर्ज

सीवान के जीबीनगर थाना में जेपी विश्वविद्यालय छपरा के निवर्तमान कुलपति प्रोफेसर के सी सिन्हा, कुलसचिव प्रो. डॉ रंजीत कुमार, प्रोफेसर डॉ रविंद्र कुमार सिंह, सुबोध कुमार सिंह पर प्राथमिक की दर्ज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मामला मजहरूल  हक डिग्री कॉलेज तरवारा सिवान के तदर्थ कमेटी भंग करने का

*प्राथमिकी की सूचना राजभवन को दी गई:-कुलपति

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के निवर्तमान कुलपति प्रोफेसर के सी सिन्हा, कुलसचिव प्रो. डॉ रंजीत कुमार, प्रोफेसर डॉ रविंद्र कुमार सिंह, सुबोध कुमार सिंह पर प्राथमिक की दर्ज! थाना कांड संख्या 23 / 24 दिनांक 27 जनवरी 2024 को जीबी नगर थाना तरवारा, सिवान में हुआ है ।

आईपीसी की धारा 147/ 149 /341 /347/348/353(A)/ 380/ 409/447/448/504/506/120 (B) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज हुआ है। जिसमें 10 वर्ष से लेकर आजीवन कारावास की सजा है।

मालूम हो कि मजहरूल  हक डिग्री कॉलेज तरवारा सिवान के पूर्व प्राचार्य किशोर कुमार पांडे ने पटना हाई कोर्ट के cwjc19340/2021 के निर्णय के विरुद्ध जाकर कॉलेज की नियमित शासन निकाय को भंग कर तदर्थ कमेटी गठित करते हुए नए प्रिंसिपल की नियुक्ति के मामले में पूर्व कुलपति प्रोफेसर के सी सिन्हा प्रोफेसर रंजीत कुमार जेपीयू रसायन विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर रविंद्र सिंह नवनियुक्त प्रिंसिपल सुबोध कुमार पर जीवी नगर थाना तरवारा में मुकदमा दर्ज कराई है।

आवेदन में कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसी तरह का मामला डीबीएस डी कॉलेज कदना में भी हुआ था। जिसको लेकर हाईकोर्ट ने हस्तक्षेप कराकर66 लाख रुपया अनुदान का पैसा वापस कराया है। जिन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है उसमें अगर आरोप साबित होता है कोर्ट में तो 10 वर्ष से लेकर आजीवन करवा उसकी सजा है.

पूरे मामले को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रमेंद्र कुमार बाजपेई ने राजभवन को सूचना से अवगत करा दिया है। जब कुलपति महोदय से पूछा गया कि पद पर रहते हुए कुलसचिव कहीं जांच को प्रभावित तो नहीं करेंगे तो उन्होंने कहा कि पुरे मामले को देख रहा हूं एक-एक बिंदु की सूचना में राजभवन को दे रहा हूं। विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े

सिसवन की खबरें :  कुत्ते के काटने से एक बच्ची हो गई घायल 

‘गिरगिट को टक्कर दे सकते हैं…’-कांग्रेस

INDIAN गुट के पतन के लिए कांग्रेस को बताया जिम्मेदार-जदयू

 मशरक की खबरें :  बंसोही गांव में मारपीट में 2 घायल, सीएचसी में भर्ती

वैशाली में पूर्व MLA के भाई की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने चलाई ताबड़तोड़ 12 गोलियां

लूट एवं चोरी किए गए सामान के साथ पांच अपराधी को भागलपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

माँझी में 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

Leave a Reply

error: Content is protected !!