मशरक की खबरें : बंसोही गांव में मारपीट में 2 घायल, सीएचसी में भर्ती
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बंसोही गांव में मारपीट की घटना में दो शख्स को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया घायल की पहचान बंसोही गांव निवासी विवेक कुमार और पिंटू साह के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया। घटना के बारे में बताया गया कि ज्ञान प्रकाश सिंह समेत अन्य ने लाठी डंडे मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गयी। घटना का विवाद बाइक और साइकिल की टक्कर में दूध गिरना बताया गया।
चांद कुदरिया में रशीदी किक्रेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड के चांद कुदरिया पंचायत के चांद कुदरिया गांव अवस्थित रशीदी क्रिकेट क्लब का फाइनल मैच डब्छू-कुदरिया और बेतौड़ा के बीच खेला गया।
बेतौड़ा के कप्तान ने टॉस जीतकर डब्छू-कुदरिया को बलेबाजी के लिए आमंत्रित किया। डब्छू-कुदरिया ने निर्धारित 16 ओवर मे 229 रनो को लक्ष्य रखा जिसका पीछा करती हुयी बेतौड़ा की टीम 155 रन ही बना पाई।विजेता टीम डब्छू-कुदरिया को मुख्य अतिथि मशरक प्रखंड पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन द्वारा विजेता कप दिया गया
वहीं उपविजेता कप मास्टर अब्बास हुसैन के द्वारा खिलाड़ियों को दिया गया। मैन ऑफ द मैच और सीरीज कप्तान पम्पोस कुमार को रशीदी मेडिकल और आशी मेडिकल सरफराज़ अहमद द्वारा दिया गया। मौके पर डॉक्टर रुखसार, सुदामा गुप्ता, इंजीनियर बिजेंद्र, नेयाज अहमद, कमेंटेटर अनीश अहमद और विनय कुमार, मैच संचालक बलिस्टर आलम, पूर्व वार्ड सदस्य रिजवान आलम आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
बिहार में नई सरकार : नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद का नौंवी बार लिया शपथ
भाजपा ने नीतीश कुमार को समर्थन देने का औपचारिक एलान किया
जमशेदपुर में रोड एक्सीडेंट रोकने के लिए सीआइआइ ने शुरू की जागरूकता अभियान
सीवान में एक वकील को बदमाशों ने मारी गोली