गोपालगंज के घोसियां में  मोतियाबिंद का फ्री मेगा आपरेशन शिविर 30 जनवरी को

गोपालगंज के घोसियां में  मोतियाबिंद का फ्री मेगा आपरेशन शिविर 30 जनवरी को

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

हथुआ के घोसिया स्थित शंकर नेत्रालय में सीवान के प्रसिद्ध नेत्र सर्जन डा0 शरद चौधरी करेंगें निशुल्‍क आपरेशन

मोतियाबिंद का निशुल्‍क ऑपरेशन कर  आंखों में लगाया जाता है लेंस

तेतरी देवी मेमोरियल ट्रस्‍ट के संस्‍थापक स्‍व0 ई0 शंकर चौधरी के सातवीं पुण्‍यतिथि पर होगा आयोजन

प्रतिवर्ष शंकर नेत्रालय द्वारा सौं से तीन सौ मोतियाबिंद के रोगियों का होता है निशुल्‍क आपरेशन

शिविर में महिला रोग विशेषज्ञ एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्‍सकों द्वारा रोगियों का होगा ईलाज

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क :

बिहार के सारण प्रमंडल के गोपालगंज जिले के हथुआ प्रखंड के घोसियां गांव में पिछले सात वर्षों से 30 जनवरी को सैकड़ाें मोतियाबिंद के रोगियों का फ्री में ऑपरेशन कर आंखाें में लेंस लगाया जाता है। इस बार भी  शंकर नेत्रालय में 30 जनवरी को  मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होने वाला है, जिसकी तैयारी अंतिम चरण में चल रही है ।

आपकों बताते चले कि  सामाजिक क्षेत्र में काम कर रही सामाजिक संगठन तेतरी देवी मेमोरियल ट्रस्ट  के पूर्व संस्‍थापक सदस्‍य अभियंता स्‍व0 शंकर चौधरी की  सातवीं पूण्‍य तिथि पर 30 जनवरी को गोपालगंज जिले के हथुआ थाने के घोसिया गांव स्थित शंकर नेत्रालय में   मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित होगी ।  घोसिया गांव सेमराव से 1 किलो मीटर पश्चिम और कुसौधी से 1 किलोमीटर पुरब अवस्थित है ।

शिविर में डॉक्टर संगीता चौधरी एवं इंदिरा आईवीएफ के विशेषज्ञों द्वारा महिलाओं एवं पुरुषों की बांझपन की जांच एवं उचित सलाह, डॉक्टर विशाल चौधरी एवं डा. रामाजी चौधरी के द्वारा हड्डी में विकृतियों का जांच कर मुफ्त इलाज करेंगें।  सीवान के प्रसिद्ध आंख रोग विशेषज्ञ डॉ. शरद चौधरी के द्वारा निःशुल्क ऑपरेशन एवं उपचार किया जायेगा ।  ट्रस्ट के सचिव डॉ. शरद चौधरी ने बताया कि 30 जनवरी को सुबह से मरीजों का पहले रजिस्ट्रेशन किया जायेगा ।

जांच के बाद जिन मरीजों का ऑपरेशन करना होगा उनका चयन किया जायेगा ।  उसके बाद जांचोपरांत मरीजों को एक निर्धारित दिन निःशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा । इसके लिए उन्हें शिविर के दिन अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा । शिविर को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को सुदृढ़ व्यवस्था के लिए लगाया गया है । शिविर में यथासंभव रोगियों को दवा, काला चश्मा एवं ऑपरेशन संबंधी दवा भी मुफ्त में उपलब्ध कराया जायेगा ।

शिविर का उदघाटन बिहार विधान सभा अध्‍यक्ष अवध बिहारी चौधरी एवंं हथुआ विधायक राजेश कुशवाहा संयुक्‍त रूप से करेंगें।  बताते चले कि विगत जनवरी 2023 में आयोजित शिविर में तीन सौ रोगियों की जांच कर मोतियाबिंंद का आपरेशन किया गया था। इस बार भी कार्यक्रम की प्रचार प्रसार हो रही है। इस बार भी रोगियों की संख्‍या अधिक होने की संभावना व्‍यक्‍ त की जा रही है। श्रीनारद मीडिया अपने पाठकों   से अपील करता है कि अगर आपके आस पास कोई मोतियाबिंद की रोगी है तो 30 जनवरी 2024 की सुबह घा‍ेसियां स्थित शंकर नेत्रालय पहुंच रोगी का पंजीचयन करा उनका निशुल्‍क आपरेशन कराएं।  विशेष जानकारी के लिए इस मोबाईल नंबर   8521885417 पर फोन कर ले सकते हैं !

यह भी पढ़े

नीतीश कुमार सबसे अधिक बार मुख्यमंत्री बनने का बनाया रिकॉर्ड,कैसे?

सीवान के जीबीनगर थाना में जेपी विश्वविद्यालय छपरा के निवर्तमान कुलपति प्रोफेसर के सी सिन्हा, कुलसचिव प्रो. डॉ रंजीत कुमार, प्रोफेसर डॉ रविंद्र कुमार सिंह, सुबोध कुमार सिंह पर प्राथमिक की दर्ज

जीरादेई और तितिर स्तूप प्रक्षेत्र के विकास से आयेंगे सिवान में भरपूर देशी विदेशी सैलानी

गणतंत्र दिवस पर बच्चों ने झाँकिया निकाली तथा कई संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया

Leave a Reply

error: Content is protected !!