सिद्ध संत नागा बाबा के समाधिस्थल लोगों की उमड़ी भीड़,विशाल भंडारे का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के सदरपुर मठ में ब्रह्मलीन संत सियाराम दास महाराज उर्फ नागा बाबा की सातवीं पुण्यतिथि पर भजन-कीर्तन और विशाल भंडारे का आयोजन कराया गया। इस मौके पर अखंड रामायण पाठ, कीर्तन भजन भी संपन्न हुआ। इस मौके पर आचार्य पं रत्नेश पांडेय ने नागा बाबा की समाधिस्थल पर पूजा-अर्चना की है।
इस अवसर पर मुख्य यज्ञमान की भूमिका महंत बजरंगदास महाराज ने भूमिका निभायी। इस अवसर पर डॉ सचिन कुमार और डॉ सुजीत कुमार की उपस्थिति में आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर मे करीब 300 मरीजों का इलाज किया गया। विदित हो कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 27 जनवरी को सदरपुर स्थित मठ में ब्रह्मलीन संत सियाराम दास महाराज उर्फ नागा बाबा की सातवीं पुण्यतिथि पर विशाल भंडारे का आयोजन कराया गया। इस मौके पर अखंड रामायण पाठ, भजन, कीर्तन भी संपन्न हुआ।
विशाल भंडारे को सफल बनाने में लालबाबू सिंह,सत्यनारायण साह,रामाज्ञा प्रसाद सिंह,गुड्डू सिंह,अवधेश सिंह,मुन्ना सिंह,शैलेश सिंह, नागा सिंह,ब्रजेश प्रसाद सहित अन्य भक्तों का सक्रिय सहयोग रहा।सदरपुर मठके मठाधीश बजरंगदास महाराज ने सभी भक्तों और श्रद्धालुओं के प्रति आभार जताया। इस मौके पर जिला परिषद की चैयरमैन संगीता यादव,जदयू नेता इंद्रदेव सिंह पटेल,निकेशचंद्र तिवारी, श्रीनिवास यादव,जिला पार्षद डॉ विनोद सिंह आदिनज पुण्यतिथि पर सदरपुर मठ पहुंचकर नागा बाबा की समाधिस्थल पर पूजा-अर्चना की।
यह भी पढ़े
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा विभाग के द्वारा नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
भारत सरकार की वैभव योजना क्या है?
नीतीश कुमार सबसे अधिक बार मुख्यमंत्री बनने का बनाया रिकॉर्ड,कैसे?
जीरादेई और तितिर स्तूप प्रक्षेत्र के विकास से आयेंगे सिवान में भरपूर देशी विदेशी सैलानी
गणतंत्र दिवस पर बच्चों ने झाँकिया निकाली तथा कई संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया