प्रशांत किशोर ने बिहार में बीजेपी के भविष्य पर किया चौंकाने वाला दावा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क
पटना,बिहार के सियासी दफ्तरों में खगोलशास्त्री रूप में जाने जाने वाले प्रशांत किशोर ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है, जहां उन्होंने बीजेपी को लेकर चौंकाने वाले दावे किए हैं। प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार में अगले विधानसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी और नीतीश कुमार का गठबंधन बिखर जाएगा। उन्होंने यह भी दावा किया है कि बीजेपी को नीतीश कुमार के साथ फिर से गठबंधन करने के लिए ”बड़ी कीमत” चुकानी पड़ सकती है।
प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार का भाजपा के साथ गठबंधन करना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि वह महागठबंधन में शामिल होने के बाद से ही कह रहे थे कि वह इसमें नहीं रहेंगे। प्रशांत किशोर ने भाजपा पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि बीजेपी भी वही कर रही है जो कांग्रेस राष्ट्रीय जनता दल के वक्त में किया था। उन्होंने कहा, ”बीजेपी अब वही कर रही है जो कांग्रेस ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के समय में किया था। दोनों राष्ट्रीय दलों ने केंद्रीय स्तर पर छोटे फायदे के लिए बेहद अलोकप्रिय क्षेत्रीय नेताओं के साथ अलायंस किया है।”
प्रशांत किशोर के इस वक्तव्य ने राजनीतिक दलों को सकारात्मक और नकारात्मक चर्चाओं में डाल दिया है। बीजेपी के कुछ नेता प्रशांत किशोर के दावों को खारिज कर रहे हैं, जबकि कुछ नेता इस पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं। वहीं, नीतीश कुमार के समर्थक इस दावे को सही ठहराते हुए कह रहे हैं कि प्रशांत किशोर एक चुनावी रणनीतिकार हैं और उनकी भविष्यवाणियां अक्सर सही होती हैं।
प्रशांत किशोर के इस वक्तव्य से बिहार की राजनीति में नए स्वरूप की संभावनाएं उत्पन्न हो सकती हैं। अगर उनके दावे सही साबित होते हैं, तो इससे बिहार में बीजेपी और नीतीश कुमार के बीच गठबंधन को बड़ा झटका लग सकता है। इससे बिहार में सियासी माहौल में उथल-पुथल पैदा हो सकती है।