जनवरी में कीजिए सर्दी की विदाई, समेटिये रजाई और शुरू कीजिए होली की तैयारी.
बिहार से सर्दी की कीजिए विदाई और इस डेट से समेट लीजिए रजाई, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के लोगों को अभी कुछ दिन ठंड का सितम सहना पड़ेगा. मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए बताया कि राज्य के अधिकांश भागों में बर्फीली और उत्तर पछुआ हवा ने लोगों की परेशानी होगी. बता दें कि पछुआ हवा की वजह से 12 जनवरी 2024 से राज्य में लगातार शीतलहर और अधिक ठंड जैसी स्थिति बनी हुई है.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पहला पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के अधिकांश जिलों में 29 जनवरी के दौरान अधिक ठंड और शीत लहर जैसी स्थिति जारी रहेगी. वहीं, मौसम विभाग ने सर्दी से राहत मिलने की भी संभावना व्यक्त की है.मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ को देखते हुए बच्चों एवं बुजुर्ग को ठंड से बचने की सलाह दी है. क्योंकि पटना के साथ राज्य के उत्तर-पश्चिम, उत्तर मध्य,दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य इलाके के कुल 26 जिलों में बहुत ज्यादा ठंड और शीत लहर की चेतावनी है.
प्रदेश के उत्तर पूर्व और दक्षिण पूर्व इलाके के 12 जिलों में भी मध्यम स्तर की शीत लहर और ठंड की चेतावनी है.बिहार के कई जिलों में आज भी भीषण कोर्ड डे जैसी स्थिति रहेगी. जिन जिलों में इसका असर रहेगा वो हैं- पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुज़फ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, मधेपुरा, अररिया और किशनगंज. वहीं अन्य जिलों में घना कुहासा जारी रहेगा.
बता दें कि 27 जनवरी को शीतलहर का भी असर रहा. मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, फारबिसगंज, मोतिहारी, गोपालगंज, जीरादेई, पूसा में भीषण शीत दिवस दर्ज किया गया. वहीं पूर्णिया, बक्सर, वैशाली, बांका, अगवानपुर और कैमूर में शीत दिवस दर्ज किया गया. फारबिसगंज में शीतलहर दर्ज किया गया. कई जिलों में शीतलहर दर्ज किया गया. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है.28 जनवरी को बिहार के उत्तरी इलाकों में भीषण शीत दिवस जैसी स्थिति बनी रहने की संभावना है. वहीं दक्षिणी हिस्सों में सिर्फ घना कुहासा रहेगा. हालांकि, मौसम विभाग के आंकड़े आने वाले दो से तीन दिनों, जानी जनवरी समाप्त होने के साथ ही राहत की उम्मीद की रही है. यानी जनवरी में कीजिए सर्दी की विदाई, समेटिये रजाई और शुरू कीजिए होली की तैयारी.
यह भी पढ़े
प्रशांत किशोर ने बिहार में बीजेपी के भविष्य पर किया चौंकाने वाला दावा
प्रशासन ने रोमांचक मैच में पत्रकार एकादश को 29 रन से हराया
सिद्ध संत नागा बाबा के समाधिस्थल लोगों की उमड़ी भीड़,विशाल भंडारे का आयोजन