पटना में मुखिया के रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार की राजधानी पटना में पान दुकानदार की हत्या कर दी गई. घटना जिले के शाहपुर थाना थाना क्षेत्र के शिवाला की है. जहां पान दुकानदार को गोली मारकर अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया. मामले की सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई पटना में हत्या से हड़कंप: मिली जानकारी के अनुसार शिवाला मोड़ पर देर रात बदमाशों ने पान दुकानदार को गोली मारकर जख्मी कर दिया था.
स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान शिवाला मोड़ निवासी सत्येंद्र कुमार यादव के रूप में हुई है. मृतक मुखिया का रिश्तेदार है. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव: घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नेऊरा पुलिस गाड़ी पर पथराव कर दिया. साथ ही लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया.
लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. जिसकी सूचना पर शाहपुर, दानापुर व खगौल पुलिस ने पहुंच कर मामला को शांत कराया.मामले की जांच में जुटी पुलिस: फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के बाबत थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि पान दुकानदार सत्येंद्र कुमार यादव पा की गोली मारकर हत्या की गई है.
किस बात को लेकर बदमाशों ने गोली मारी है, फिलहाल इसका पता नहीं चला है. लेकिन पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.पान दुकानदार की हत्या की गई है. मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. उत्तम कुमार, थानाध्यक्ष
यह भी पढ़े
पुलिस का नेटवर्क जाम कर साइबर क्राइम की प्लानिंग, गिरफ्तार
तेजस्वी यादव ने खोली अंदर की बात, बताया कि आखिर क्यों टूट गया महागठबंधन
शिक्षा विभाग ने बदला अपना फैसला, पूरक परीक्षाफल का रिजल्ट जारी करने पर हुआ सहमत, पहले किया था इनकार
हथियार दिखाकर जान से मारने की दे रहा था धमकी, गया पुलिस ने देसी कट्टे के साथ दबोचा
जनवरी में कीजिए सर्दी की विदाई, समेटिये रजाई और शुरू कीजिए होली की तैयारी.
प्रशांत किशोर ने बिहार में बीजेपी के भविष्य पर किया चौंकाने वाला दावा
प्रशासन ने रोमांचक मैच में पत्रकार एकादश को 29 रन से हराया
सिद्ध संत नागा बाबा के समाधिस्थल लोगों की उमड़ी भीड़,विशाल भंडारे का आयोजन