पटना में रेलवे की वैकेंसी बढ़ाने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे छात्रः लाठीचार्ज
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। रेलवे की वैकेंसी बढ़ाने की मांग को लेकर सोमवार को सैदपुर छात्रावास के ठीक सामने हजारों अभ्यर्थी सड़क पर उतरे। प्रदर्शन कर रहे छात्र 70 हजार कम से कम रिक्तियां निकालने की मांग कर रहे हैं। रेलवे की घोषणा से छात्रों में आक्रोश व्याप्त है। रेलवे अधिकारी की बातों पर अभ्यर्थी को भरोसा नहीं है। छात्रों की ओर से मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन की घोषणा की गई है। इस बीच पुलिस की ओर से उग्र छात्रों को शांत करने के लिए हल्का लाठीचार्ज भी किया गया।
मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, आठ सौ जिन्दा कारतूस के साथ हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुजफ्फरपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जहाँ पुलिस ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर के पास से 800 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। पुलिस आरोपी तस्कर से पूछताछ कर रही है।पूरे मामले को लेकर मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि गयाघाट के बेनीबाद ओपी इलाके से DIU की विशेष टीम ने हथियार तस्कर आशिक़ अंसारी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 800 जिंदा कारतूस और 11 मोबाइल बरामद किया गया है। आपकों बताते चलें कि आरोपी तस्कर आशिक अंसारी को गयाघाट के बेनीबाद ओपी थाना क्षेत्र के थरमा से गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस तमाम लिंक को खंगालने में जुटी है। हालाँकि आरोपी तस्कर के पास से मिले 800 राउंड जिंदा कारतूस कही न कही मुजफ्फरपुर पुलिस के लिए अच्छी कामयाबी मानी जा रही है।
यह भी पढ़े
कोटा में आईआईटी जेई की तैयारी कर रही एक और छात्रा ने दबाव में आकर खुदकुशी कर ली
नीतीश कुमार 20 साल में 6 बार भाजपा और 2 बार राजद के साथ मिलकर बनाई सरकार,क्यों?
नीतीश कुमार 20 साल में 6 बार भाजपा और 2 बार राजद के साथ मिलकर बनाई सरकार,क्यों?
‘मैंने ऐसा कभी जिंदगी में नहीं देखा’-शरद पवार
Raghunathpur: ठंड लगने से पांचवी क्लास की छात्रा की मौत
बिहार में 5 फरवरी से शुरू होने वाला विधानसभा का बजट सत्र रद्द