दिल्ली ने दुर्गापुर को तीन- एक से हराकर जमाया विजेता कप पर कब्जा

दिल्ली ने दुर्गापुर को तीन- एक से हराकर जमाया विजेता कप पर कब्जा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*विजेता टीम को दिया गया एक लाख का पुरस्कार

श्रीनरद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के ब्लॉक खेल मैदान में आयोजित डॉ मो शहाबुद्दीन साहब मेमोरियल ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का फ़ाइनल मैच का महा मुकाबला दुर्गापुर स्टील (गरीब हॉस्पिटल) बनाम दिल्ली (युवराज मैरेज हा
हॉल) के बीच खेला गया। जिसमें दोनों टीम ने काफी सुंदर खेल का प्रदर्शन किया।

जिसमें दिल्ली ने हाफ टाइम के पहले दुर्गापुर स्टील मे दो गोल दागकर बढ़त बनाई। वही दूसरे हाफ में दुर्गापुर स्टील के टीम के जर्सी नो 11 ने एक गोल दाग दिया। खेल के समाप्ती के पहले दिल्ली से खिलाड़ी जर्सी नो 15 ने तीसरा गोल दागकर 3 -1 से मैच को जीतकर विजेता कप पर कब्जा जमाया। बेहतर खेलने को लेकर बेस्ट 22 का पुरस्कार दिल्ली के विदेशी खिलाड़ी जर्सी नो 15 को अब्बान साइकिल स्टोर के तरफ से साइकिल दिया गया। वही बेस्ट 11 का पुरस्कार दुर्गापुर के जर्सी नो 11 को देहाती रेस्टुरेंट से पुरस्कार दिया गया।

वही विजेता और उप विजेता कप के साथ एक लाख और 25 हजार का नगद पुरस्कार मुख्य अतिथि ओसामा शहाब, सह संरक्षक मो मोबिन अधिवक्ता, इरफान खान, डॉ अशरफ अली, मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अजय भास्कर ने संयुक्त रूप से दिया। ओसामा शहाब ने कहा कि खेल युवा के बेहतर जीवन के लिए जरूरी है।मुख्य अतिथि में युवा आइकन ओसामा सहाब ने मैच का उद्घाटन फिता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

मुख्य निर्णायक में संतोष पांडेय, सहायक निर्णायक में गौतम सुब्रत मो सलाम थे। ऑफिसियल दिनेश सुमन थे। मौके पर लीलावती गिरि,पूर्व प्रमुख बाबुद्दीन आजाद, अध्यक्ष इरफान खान, डीएसए अध्यक्ष जावेद अशरफ खान, मो मोबिन अधिवक्ता, डॉ अशरफ अली, अध्यक्ष इरफान खान, सचिव नेयाज अहमद, सुनील चन्द्रवंशी, जीप सदस्य पति सोनू सेराज, चैरमैनपति नसीम अख्तर, दाउद खान, हरेंद्र सिंह, एहतेशामूल हक, पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी, मुन्ना खान, डिप्टी चैयरमैन पति रहीमुद्दीन खान, धर्मनाथ यादव, मकदूम खान, धर्मंनाथ सिंह, डब्लू खान, अली अकबर, माशूक खान, सद्दाम खान, चुली खान,चुन्ना खान, सोना खान, कल्लू खान,अली असगर खान, बरिष्टर साह, रहमतुल्लाह अली, सुभान खान थे। पुरस्कार वितरण में मंच का संचालन किशोर श्रीवास्तव और बसीर अहमद लालबाबू ने किया।

यह भी पढ़े

कोटा में आईआईटी जेई की तैयारी कर रही एक और छात्रा ने दबाव में आकर खुदकुशी कर ली

नीतीश कुमार 20 साल में 6 बार भाजपा और 2 बार राजद के साथ मिलकर बनाई सरकार,क्यों?

नीतीश कुमार 20 साल में 6 बार भाजपा और 2 बार राजद के साथ मिलकर बनाई सरकार,क्यों?

‘मैंने ऐसा कभी जिंदगी में नहीं देखा’-शरद पवार

Raghunathpur: ठंड लगने से पांचवी क्लास की छात्रा की मौत

बिहार में 5 फरवरी से शुरू होने वाला विधानसभा का बजट सत्र रद्द

Leave a Reply

error: Content is protected !!