25 हजार के इनामी व कुख्यात अपराधी गुड्डू को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सारण पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। 25 हजार रुपए का इनामी कुख्यात अपराधी गुड्डू कुमार को एसटीएफ के सहयोग से सोनपुर थाना पुलिस ने दिघवारा थाना क्षेत्र के आमी से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार की है। एसपी डॉ गौरव मंगला ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात अपराधी सोनपुर थाना क्षेत्र के परबेजाबाद गांव का रहने वाला बताया जाता है। एसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधी पर हाल ही में इनाम की राशि भी घोषित की गयी थी।
उन्होंने बताया कि जिले के दरियापुर और सोनपुर में लूट और डकैती का पूर्व से मामला दर्ज है। सारण पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। मालूम हो कि सोनपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजनंदन के साथ सोनपुर पुलिस टीम ने एसटीएफ के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया है। पकड़े गए कुख्यात अपराधी को सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
आपको बता दें कि जनवरी माह में 50 हजार रुपए के इनामी तीन कुख्यात बदमाश को सारण पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है। उधर एसपी ने बताया कि जितने इनामी अपराधियों की सूची तैयार की गई है उन सभी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार कार्रवाई चल रही है। इसके लिए एक स्पेशल टीम भी बनाई गई है। सारण जिले में 22 कुख्यात अपराधियों पर राशि घोषित कर दी की गई है।
यह भी पढ़े
नालंदा: रेडिंग टीम की दबिश में नामचीन बदमाश अंशु गोप सहित पांच करायपरसुराय थाना क्षेत्र से गिरफ्तार
नालंदा: रेडिंग टीम की दबिश में नामचीन बदमाश अंशु गोप सहित पांच करायपरसुराय थाना क्षेत्र से गिरफ्तार
बिहार में 6 महीने में 395 वांछित अपराधी गिरफ्तार, बदमाशों को पकड़ने के लिए इनाम की राशि बढ़ाई