पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता रामाशीष प्रसाद वर्मा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के भिठ्ठी गांव निवासी प्रसिद्ध समाजवादी नेता रामाशीष प्रसाद वर्मा उनकी 27 वी पुण्यतिथि पर उनके द्वारा स्थापित विद्यालय तपी प्रसाद उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज,रोशन नगर में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।उनके द्वारा स्थापित तपी प्रसाद उच्च विद्यालय में स्थित प्रतिमा पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र – छात्राओ सहित बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी पुष्पांजलि अर्पित की । ग्रामीण क्षेत्र में उन्होंने अनेक विद्यालयों तथा सार्वजनिक संस्थाओं की स्थापना की ।
राजकिशोर मध्य विद्यालय, रामाशीष वर्मा बालिका उच्च विद्यालय, केशव ज्ञान वाटिका सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर तपी प्रसाद उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के प्राचार्य निर्भय सिंह कहा आज उनके द्वारा स्थापित यह विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का प्रकाश फैला रहा है। अन्य वक्ताओं ने स्वर्गीय रामाशीष प्रसाद वर्मा को समाजवाद का सच्चा प्रहरी बताया । इस अवसर पर धर्मनाथ मांझी, विजेता जी रामाशीष वर्मा बालिका उच्च विद्यालय के फिरोज आलम , जनार्दन शर्मा , केशव ज्ञान वाटिका के संजय कुमार तिवारी , अर्जुन साह , आफताब आलम सहित बडी संख्या में ग्रामीणों ने पुष्पांजलि अर्पित की ।
रामाशीष प्रसाद वर्मा ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाया । उन्होंने अपनी जमीन और अपने रुपए से तपी प्रसाद में उच्च विद्यालय सहित कई विद्यालयों तथा कई अन्य सार्वजनिक संस्थानों की स्थापना की । वे पंचायती व्यव्स्था शुरू होने से 1978 तक भिट्ठी पंचायत के निर्विरोध मुखिया रहे। वे समाजवादी विचारधारा से जुड़े थे।
यह भी पढ़े
कटिहार जिले के टॉप 10 अपराधियों में से एक श्रवण यादव गिरफ्तार
दो लाख रुपए का इनामी कुख्यात अपराधी गिरफ्तार:लंबे समय से चल रहा था फरार
महात्मा गांधी जी ने अपना पूरा जीवन स्वतंत्रता संग्राम के लिए समर्पित कर दिया
सिसवन की खबरें : चैनपुर ओपी प्रभारी को हुई विदाई
महात्मा गांधी जी ने अपना पूरा जीवन स्वतंत्रता संग्राम के लिए समर्पित कर दिया
वाराणसी में चौबीस घंटे से अधिक बीते मगर पुलिस कमिश्नर ने उत्तर नहीं दिया
दो ट्रक ड्राइवर के साथ लूटपाट,एक को मारी गोली..मौत