यूपी की अब तक की प्रमुख खबरें : डीजीपी प्रशांत कुमार ने लिया चार्ज
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:
➡लखनऊ-डीजीपी प्रशांत कुमार ने लिया चार्ज, डीजीपी विजय कुमार से लिया चार्ज, कार्यवाहक डीजीपी का लिया चार्ज, कार्यवाहक DGP बनाए गए हैं प्रशांत कुमार, मई 2025 तक है प्रशांत कुमार का कार्यभार, मौजूदा DGP विजय कुमार आज हुए रिटायर । कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
➡लखनऊ-डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने वायरल वीडियो का लिया संज्ञान, उन्नाव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण की जांच होगी, इंजीनियर समेत तीन सदस्यीय कमेटी को जांच के आदेश, उन्नाव में PHC के निर्माण में अनियमितता का लगे आरोप, डिप्टी सीएम ने 7 दिन में जांच पूरी करने के आदेश दिए, लापरवाही, अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी- ब्रजेश, दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी- ब्रजेश पाठक.
➡लखनऊ-कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में मतभेद खुले, यूपी कांग्रेस प्रभारी ने सपा को आड़े हाथों लिया, गठबंधन धर्म का पालन करे सपा-अविनाश पांडे, कांग्रेस को सीटें देने की बात हास्यास्पद-अविनाश, हमें कमजोर नहीं आंका जाना चाहिए-अविनाश, सपा द्वारा सीट घोषित किए जाने से कांग्रेस खफा, लखनऊ में कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे का बड़ा बयान.
➡लखनऊ- थाना ठाकुरगंज इलाके में घर में मिला शव, आलिम हुसैन नाम के व्यक्ति का घर में मिला शव, अपने घर पर अकेला रहता था मृतक आलिम, ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के मुफ्तीगंज का मामला.
➡प्रयागराज- ज्ञानवापी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई, वजूखाने का भी सर्वे कराए जाने की मांग वाली याचिका, अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी, अन्य विपक्षियों को नोटिस, कोर्ट ने वजूखाने के ASI सर्वे मुद्दे को सुनने योग्य माना, जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच में हुई सुनवाई, शिवलिंग मिलने के दावे के बाद वजूखाना सील हुआ था, वाराणसी सिविल जज के आदेश पर वजूखाना सील हुआ था, वाराणसी कोर्ट के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है, जिला जज ने वजूखाने का सर्वे कराने से इनकार किया था.
➡प्रयागराज- शुआट्स कुलपति डॉ आरबी लाल को बड़ा झटका, जानलेवा हमले के मामले में दूसरी जमानत अर्जी खारिज, न्यायालय ने आरबी लाल की जमानत अर्जी खारिज, अपराध की गंभीरता को देखते हुए जमानत याचिका खारिज, 31 दिसंबर 2023 को आरबी लाल की हुई थी गिरफ्तारी, नैनी जेल में बंद आरबी लाल ने जमानत की गुहार लगाई थी.
➡कानपुर- हाइड्रा मशीन से युवक को रौंदा हुई मौत, नशेबाज ड्राइवर की लापरवाही से युवक की मौत, निर्माणाधीन फ्लाईओवर में उपयोग हो रही थी मशीन, बाबूपुरवा कॉलोनी का रहने वाला मृतक अंकुश , हादसे के बाद चालक हाइड्रा मशीन छोड़कर फरार, गोविंदनगर थानाक्षेत्र के दादानगर इलाके की घटना.
➡रामपुर-MP-MLA कोर्ट पहुंचे सपा नेता आजम खान, सीतापुर जेल से कड़ी सुरक्षा में लाया गया कोर्ट, डूंगरपुर की जमीन के मामले में कोर्ट में पेशी, जेसीबी से मकान ध्वस्त करने का है आरोप.
➡देहरादून- सीएम धामी ने ITDA का औचक निरीक्षण किया , सीएम हेल्प लाइन 1905 का भी लिया जायजा, कंट्रोल सेंटर की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, इंटीग्रेटेड कमांड,कंट्रोल सेंटर का लिया जायजा, समस्या का समाधान करने का दिया आश्वासन.
➡दिल्ली-केरल जनपक्षम सेक्युलर पार्टी का बीजेपी में विलय हुआ, केरल में 7 बार विधायक रहे पीसी जॉर्ज बीजेपी में शामिल, केरल बीजेपी प्रभारी प्रकाश जावडेकर ने दिलाई सदस्यता, बीजेपी महामंत्री राधामोहनदास अग्रवाल भी रहे मौजूद.
➡जालौन-AHTU एवं श्रम विभाग के अधिकारियों ने की छापेमारी, विभाग के अधिकारियों ने दुकानों पर की संयुक्त छापेमारी, एएचटीयू, श्रम विभाग की छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप, कई दुकानों पर पर काम करते हुए मिले नाबालिग बच्चे, विभाग के अधिकारियों ने सभी दुकानदारों पर की कार्रवाई, जालौन कोतवाली क्षेत्र के नगर का मामला.
➡अमेठी-करंट की चपेट में आने से 9 बच्चे झुलसने का मामला, इलाज के दौरान 1 बच्चे की लखनऊ में हुई थी मौत, मंत्री सद स्मृति ईरानी ने मामले को लिया संज्ञान, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी परिजनों से मिले, पीड़ित परिजनों को दिए 50 हजार की आर्थिक सहायता राशि , मंत्री अमेठी स्मृति ईरानी के निर्देश पर परिजनों से मिले.
➡दिल्ली -सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने भेजा समन, अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 5वां समन भेजा, शराब घोटाले में ईडी ने एक बार फिर समन भेजा, ईडी ने सीएम केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया
➡अहमदाबाद-अडानी विल्मर ने तीसरी तिमाही के नतीजों का एलान किया, वित्त वर्ष 2024 के 9 महीनों में मजबूत वृद्धि दर्ज की, सभी खंडों में व्यापक वृद्धि के साथ 13% की वृद्धि दर्ज की, खाद्य,FMCG सेगमेंट ने 3,653 करोड़ का राजस्व दर्ज किया, 504 करोड़ के साथ दूसरा सबसे अच्छा EBITDA हासिल किया, कंपनी का विकास प्रक्षेपवक्र सालाना 5% के साथ स्थिर रहा, त्योहारी सीजन में पैकेज्ड खाद्य पदार्थों में मांग मजबूत रही, 9M FY’24 में 38,024 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, कंपनी की लाभप्रदता EBITDA के साथ 504 करोड़ रुपये, खाद्य, FMCG खंड में गेहूं का आटा, चावल, दालें शामिल, सेगमेंट का राजस्व सालाना आधार पर 25% की दर से बढ़ा, ब्रांडेड उत्पादों का राजस्व 40% से अधिक की दर से बढ़ रहा, अनेक हस्तक्षेपों से दक्षिण भारत में गेहूं की हिस्सेदारी बढ़ी.
➡दिल्ली-AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बोला हमला, ओवैसी ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, यूपी के मुस्लिमों को लेकर बोले असदुद्दीन ओवैसी, वोट दीजिए और दरी बिछाइये आप लोग- ओवैसी, ‘आप फिल्मी स्टार नहीं जो 4 बार राज्यसभा भेजे जाएं’, तुम लोग करो अपनी जवानी कुर्बान- असदुद्दीन ओवैसी, लेकिन भैया से राज्यसभा में एक सीट मत मांगना- ओवौसी.
➡मुंबई- अंबुजा सीमेंट्स ने वित्तीय परिणाम घोषित, FY-24 की तीसरी तिमाही में शानदार वित्तीय परिणाम, EBITDA 70 फीसदी बढ़कर 1,732 करोड़ रुपए, PAT 123 फीसदी बढ़कर 1,090 करोड़ रुपए पहुंचा, सीमेंट क्षमता 15 फीसदी बढ़कर 77.4 MTPA पहुंची, अंबुजा सीमेंट्स के सीईओ अजय कपूर का बयान, नए मानक स्थापित करने के लिए हम प्रतिबद्ध- अजय कपूर
यह भी पढ़े
सेवानिवृत्त शिक्षक सह डीडीओ की विदाई समारोह पूर्वक हुई
45 वी जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन लीग क्वार्टर फाइनल एवम सेमीफाइनल मैच हुआ
पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता रामाशीष प्रसाद वर्मा
एकमा विधायक ने अग्निकांड पीडित परिवार को सहयोग प्रदान किया
मुजफ्फरपुर में पूर्व उप मुखिया की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत का माहौल