सिधवलिया की खबरें : पांच दिनों बाद दर्ज हुई दहेज हत्या की प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में महिला की गला दबाकर हुई हत्या के मामले में 5 दिनों बाद मृतक पूजा देवी के पिता गांव सढवारा थाना दरियापुर छपरा के लोकनाथ शर्मा के बयान पर सिधवलिया थाने में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। ।जिसमें फोर व्हीलर गाड़ी के लिए मृतका के ससुराल वालों द्वारा दबाव बनाए जाने और 5 लाख रुपया की डिमांड पूरी नहीं करने को लेकर पूजा की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है ।जिसमें मृतका के सास ज्ञानती देवी ,ननद इलायची देवी ,नंदोई जनार्दन शर्मा,निक्की कुमारी, पति राजीव चंदन शर्मा और श्वेता कुमारी सहित 6 लोगों को आरोपित किया गया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
करसघाट पंचायत के मुखिया ब्रजेश कुमार उर्फ मुन्ना कुवर को डीएम ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया प्रखंड के करसघाट पंचायत के मुखिया ब्रजेश कुमार उर्फ मुन्ना कुवर को पंचायत में बेहतर व उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया। जिससे पंचायतवासियो में खुशी की लहर दौड़ गई। पंचायत निवासी राजदेव पांडेय,अनिल दास,पंकज गुप्ता,वकील प्रसाद आदि ने कहा कि करसघाट पंचायत के मुखिया को जिले में सम्मानित किया जाना पंचायत के लिए गौरव की बात है।वही मुखिया मुन्ना कुवर ने कहा कि पंचायत में बेहतर कार्य नल जल योजना,नली गली योजना,सड़क निर्माण सहित सरकार के महत्वकांक्षी योजना को धरातल पर लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर समान्नित किया गया है।मुखिया ने कहा कि पंचायत के विकास के लिए पूरे लग्न और मेहनत से कार्य किये हैं और आगे करते रहेंगें। मुखिया को प्रशस्ति पत्र मिलने पर मुखिया सुभाष यादव,विनय कुशवाहा ने बधाई दी।
इंटर परीक्षा में वीक्षण कार्य के लिए शिक्षकों का प्रतिनियोजन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों का इंटर परीक्षा में वीक्षण कार्य के लिए प्रतिनियोजन किया गया हैं। बीआरसी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस कार्य में कुल 172 शिक्षकों का प्रतिनियोजन किया गया है ।जिन्हें 31 जनवरी बुधवार को संबंधित वीक्षण केदो पर योगदान करने का निर्देश भी दिया गया है। Translate है कि इसके लिए विभाग द्वारा संबंधित शिक्षकों के नाम से पत्र भी निर्गत किया गया है।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढेहा सुपौली का ताला तोड़कर चोरी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढेहा सुपौली का ताला तोड़कर विद्यालय में रखें साउंड और बैट्री की चोरी कर लिए जाने की सूचना है। इस मामले में स्कूल के प्रधानाध्यापक हरीकिशोर प्रसाद साह ने सिधवलिया थाने में आवेदन देकर विद्यालय में बार-बार हो रही चोरी की शिकायत की है ।हेडमास्टर ने कहा है कि इस विद्यालय में तीन बार चोरी हो चुकी है ।जिसमें पोषाहार का चावल बर्तन और कई अन्य जरूरी सामान भी थे। लगातार हो रही चोरी की घटना से स्कूल में रखे अन्य समानो की सुरक्षा को लेकर शिक्षक चिंतित है
पुलिस ने तीन गांव से चार युवकों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
उत्पाद थाना महम्मदपुर में सिधवलिया और महम्मदपुर थाना के तीन गांव से चार युवकों को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार युवकों में सिधवलिया थाना के खजुरिया गांव के राम रतन बीन, अमित कुमार बीघेजी के गरीब राम और महम्मदपुर थाना झझवा के अनिल कुमार साह है ।जिसे उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार ने गिरफ्तार कर अल्कोहल की पुष्टि होने के बाद चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
एक वारंटी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर पुलिस ने बहदुरा गांव में छापेमारी कर एक वारंटी को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार वारंटी का नाम रंजय सिंह है ।जिसे पुलिस ने बहदुरा से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
उत्पात पुलिस ने बरौली थाना क्षेत्र के तीन गांवो में छापेमारी कर पांच शराबियों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
उत्पाद थाना महम्मदपुर ने सिधवलिया और बरौली थाना क्षेत्र के तीन गांवो में छापेमारी कर पांच शराबियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शराबियों में सिधवलिया थाना दंगसी के अनिल कुमार ,अमित कुमार मांझी ,बुलेट कुमार और बरौली थाना सूरवल के दिनेश यादव तथा वतरदेह के मनीर आलम है।
जिसे पुलिस ने अल्कोहल जांच की पुष्टि होने के बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
संवाद सूत्र सिधवलिया l सिधवलिया थाने के बुचेया गांव में हुई मारपीट मामले के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया ।
गिरफ्तार आरोपियों में बालेश्वर राम और रुपेश राम है ।जिसे पुलिस ने मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बताते चलें कि इस मामले में उसी गांव के नन्दकिशोर राम ने मारपीट कर पैसा छीनने का आरोप लगाते हुए पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी।जिस माम्मले में पुलिस ने तत्काल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़े
रोगी कल्याण समिति को परिवर्तित कर जन आरोग्य समिति के रूप में मिल रहा है बेहतर परिणाम
यूपी की अब तक की प्रमुख खबरें : डीजीपी प्रशांत कुमार ने लिया चार्ज
सेवानिवृत्त शिक्षक सह डीडीओ की विदाई समारोह पूर्वक हुई
45 वी जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन लीग क्वार्टर फाइनल एवम सेमीफाइनल मैच हुआ
पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता रामाशीष प्रसाद वर्मा
एकमा विधायक ने अग्निकांड पीडित परिवार को सहयोग प्रदान किया
मुजफ्फरपुर में पूर्व उप मुखिया की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत का माहौल