स्कूलों में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर गांधी जी को दी गयी श्रद्धांजलि

स्कूलों में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर गांधी जी को दी गयी श्रद्धांजलि

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान, (बिहार):


महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर 30 जनवरी को बड़हरिया प्रखंड के सभी विद्यालयों में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। वहीं स्कूलों में महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। शिक्षकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके तहत शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने महात्मा गांधी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की।

स्वास्थ्य विभाग सभी सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस जवान समेत आम लोगों ने बापू को श्रद्धांजलि देकर याद किया। वहीं बड़हरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महबूबछपरा में हेडमास्टर मो इमामुद्दीन के नेतृत्व में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का मौन धारण कर महात्मा गांधी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

उन्होंने बच्चों को बापू के बताए रास्ते पर चलते हुए देश में शांति और सौहार्द कायम रखने का संकल्प दिलाया।उन्होंने कहा कि गांधी जी के सत्य,अहिंसा, सहिष्णुता जैसे सिद्धांत भारत ही नहीं, पूरे विश्व में शांति और सद्भाव के लिए प्रासांगिक हैं। प्रखंड के मध्य विद्यालय पहाड़पुर, मध्य विद्यालय सदरपुर, मध्य विद्यालय महमूदपुर, मध्य विद्यालय कैलगढ़, मवि भामोपाली, मध्य विद्यालय जोगपुर सहित सभी विद्यालयों में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर : अधूरे छठ घाट के निर्माण को लेकर बीडीओ से शिकायत

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य केंद्र में मनाया कुष्ठ रोग निवारण दिवस, कुष्ठ उन्मूलन की ली शपथ

भेल्‍दी की खबरें : जीयन शुल्क देने के बाद भी 83 छात्रों का नहीं हुआ पंजीयन , दुबारा पैसा मांग रहा विद्यालय, आक्रोशित छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

Leave a Reply

error: Content is protected !!