Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newsmatic domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/imagequo/domains/shrinaradmedia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
अयोध्‍या की खबरें :   जिलाधिकारी ने नव्य अयोध्या में पर्यटन विकास निगम द्वारा बनाये गये नव्य अयोध्या टेंट सिटी का किया स्थलीय निरीक्षण - श्रीनारद मीडिया

अयोध्‍या की खबरें :   जिलाधिकारी ने नव्य अयोध्या में पर्यटन विकास निगम द्वारा बनाये गये नव्य अयोध्या टेंट सिटी का किया स्थलीय निरीक्षण

अयोध्‍या की खबरें :   जिलाधिकारी ने नव्य अयोध्या में पर्यटन विकास निगम द्वारा बनाये गये नव्य अयोध्या टेंट सिटी का किया स्थलीय निरीक्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया अयोध्‍या (यूपी):

अयोध्या  जिलाधिकारी नितीश कुमार ने नव्य अयोध्या में पर्यटन विकास निगम द्वारा बनाये गये नव्य अयोध्या टेंट सिटी का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि पर्यटन विकास निगम द्वारा अयोध्या धाम आने वाले श्रद्वालुओं को ठहरने हेतु इस टेंट सिटी का निर्माण किया गया है जिसमें 20 हजार 500 श्रद्वालुओं के ठहरने की सुविधा है। इसे 6 भागों में यथा-अंजनेरी अतिथि गृह, मिथिला अतिथि गृह, पंचवटी अतिथि गृह, प्रयाग अतिथि गृह एवं चित्रकूट अतिथि गृह में दो-दो हजार लोगों तथा वाल्मीकि अतिथि गृह वीआईपी में 500 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है। इसके प्रत्येक ब्लाक में किचेन, डायनेनिंग एरिया, सांस्कृतिक मंच, हेल्थ क्लीनिक सहित सभी में एक कामन एरिया में लाकर की सुविधा उपलब्ध है। इसी के साथ टेंट सिटी में एक अस्थायी चिकित्सालय 20 बेड का भी बनाया गया है। जिलाधिकारी ने आगे बताया कि प्रत्येक ब्लाक में मोबाइल एटीएम की भी व्यवस्था हो।

सभी में एक-एक एम्बुलेंस व फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी लगायी गयी है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि टेंट सिटी में मानीटरिंग स्टेशन भी स्थापित है जहां पर सीसीटीवी, कन्ट्रोल रूम, पब्लिक एनाउन्समेंट सिस्टम आदि व्यवस्थायें है।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को टेंट सिटी में स्थापित चिकित्सालय में पर्याप्त चिकित्सीय संसाधन एवं स्टाफ उपलब्ध कराने तथा समस्त स्टाफ को टेंट सिटी में ही निवासित रहने व अपने दायित्वों का जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करनेंके निर्देश दिये। उन्होंने निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रखने हेतु भी विद्युत विभाग को निर्देशित किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपरान्त अयोध्या धाम में श्रद्वालुओं की संख्या तेजी से वृद्वि हुई है जिसके दृष्टिगत नव्य अयोध्या टेंट सिटी में 25000 लोगों के ठहरने की व्यवस्था पर्यटन विकास निगम द्वारा किया गया है। इसी के साथ ही नगर निगम द्वारा हनुमान गुफा के पास 2500, साकेत पेट्रोल पम्प के पास 1500 तथा स्फटिक शिला के पास 1000 लोगों के ठहरने हेतु टेंट सिटी बनायी गयी है। जिलाधिकारी ने समस्त टेंट सिटी में समस्त आधारभूत सुविधाओं सहित बेहतर साफ सफाई, नियमित फागिंग आदि व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जीएम उ0प्र0 पर्यटन विकास निगम अश्विनी कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

बीकापुर पुलिस पीड़िता की नहीं दर्ज कर रही है एफआईआर

जिला चिकित्सालय में चार दिन से है भर्ती

श्रीनारद मीडिया अयोध्‍या (यूपी):

अयोध्या। बीकापुर कोतवाली के अंतर्गत ग्राम बल्लीपुर पातूपुर निवासिनी पीड़िता बन्दना तिवारी पुत्री स्व० सुभाष कुमार ने बीकापुर कोतवाली में तहरीर दी तहरीर में पीड़िता द्वारा कहा गया सुबह अपने घर के सामने वह सफाई कर रही थी, तभी पड़ोसी राजीव तिवारी आये और भद्दी भद्दी गलियों प्रयोग करते हुए मां बहन की गालियां देते हुए ईट गुम्मा फेंकने लगे जो पीड़िता की मां के पेट पर लगा। पीड़िता व उसकी माँ जान बचाकर अपने घर में भाग आयी। कुछ देर बाद समय लगभग 11 बजे पीड़िता घर के बाहर निकली तभी अचानक मधु, अर्चना व रामावती ने पीड़िता पर ईंट गुम्मा से प्राण घातक हमला कर दिया। राजीव तिवारी तेज आवाज से गालियां देते हुए कह रहे थे कि आज इसे जान से खत्म कर दो। पीड़िता को विपक्षी द्वारा किये गये प्राण घातक हमले से आयी चोटो से बहुत खून निकलने के कारण बेहोश हो गयी। पीड़िता को काफी देर बाद होश आया। पीड़िता का विपक्षीगण द्वारा किये गये जान लेवा हमले से कान फट गया है आंख के पास नाक में छेद हो गया है शरीर के कई स्थानों पर गम्भीर रूप से चोटें आयी है जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पीड़िता का जीवन खतरे में है। पीड़िता का कहना है कि वह 28 जनवरी 2024 से जिला चिकित्सालय में भर्ती है और अभी तक उसकी बीकापुर कोतवाली द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं की गई है पीड़िता ने आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई और विपक्षियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो और उसकी एफआईआर दर्ज की जाए।

 

 

सपा महिला जिलाध्यक्ष ने फैजाबाद लोकसभा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को दी बधाई

जाति धर्म के आधार पर बनी डबल इंजन सरकार से उनका व राष्ट्र का भला नहीं होने वाला :सरोज यादव

श्रीनारद मीडिया अयोध्‍या (यूपी):

अयोध्या। फैज़ाबाद लोक सभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी द्वारा राष्ट्रीय महासचिव व मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद को प्रत्याशी बनाए जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी का आभार जताते हुए जिलाध्यक्ष सरोज यादव ने आवास पर जाकर बधाई दी और कहा की उन्होंने इस लोक सभा क्षेत्र को उपयुक्त प्रत्याशी दिया है इसके लिए हम महिला सभा की तरफ से अखिलेश यादव जी के पी.डी.ए. (पिछड़ा,दलित अल्पसंख्यक) शोषित पीड़ित वंचित के नारे को अमली जामा पहनाने व इण्डिया गठबंधन को सफल बनाने में अवधेश प्रसाद के साथ मिलकर कामयाब बनायेगे। जिलाध्यक्ष सरोज यादव ने कहा की जनता समझ चुकी है की जाति धर्म के आधार पर बनी डबल इंजन सरकार से उनका व राष्ट्र का भला नहीं होने वाला इसलिए अब जनता सुरक्षा व्यवस्था दवाई शिक्षा,बेरोज़गारी,महंगाई, से जनता त्रस्त आ गई है डबल इंजन सरकार जो जनता की मूलभूत आवश्यकताएं हैं वह उसे पूरा करने में असफल है। जिसके विरोध में इण्डिया गठबंधन व समाजवादी प्रत्याशी को वोट करके करेगी।उन्होंने कहा की अवधेश प्रसाद के प्रत्याशी बनाए जाने पर जनता उत्साहित है पार्टी कार्यकर्ता एक जुट होकर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी को सफल बनाने और देश की सबसे बड़ी पंचायत में बैठाने का काम करेंगे।

 

 

अराजक तत्वों ने प्राचीन काली माता मंदिर को बनाया निशाना

माता रानी की प्रतिमा को किया निर्वस्त्र ग्रामीणों में आक्रोश

श्रीनारद मीडिया अयोध्‍या (यूपी):

अयोध्या।प्राचीन काली माता मंदिर का ताला तोड़कर अराजक तत्वों द्वारा मंदिर में रखा दान पत्र पूजा पाठ सामग्री सहित अन्य सामान एवं देवी प्रतिमा को पहनाया गया वस्त्र गायब कर दिया गया है। मंदिर के पुजारी के प्रातः आरती पूजन हेतु मंदिर पर पहुंचने के बाद घटना की जानकारी हुई सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त करने लगे।उधर घटना की जानकारी पाकर कुमारगंज थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई। काफी खोजबीन किए जाने के बाद मंदिर के बगल ही स्थित एक तालाब से मंदिर का दान पत्र सहित सारा सामान बरामद हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पाराधमथुआ के पूरे झाऊ पांडेय में सैकड़ो वर्ष पुराना प्राचीन काली माता मंदिर स्थित है। मंदिर में पूजा पाठ का काम गांव के ही पंडित देवराज द्वारा किया जाता है। मंदिर के पुजारी का कहना है कि वह नित्य की भांति बीते मंगलवार की देर रात मंदिर पर पूजा आरती करने को उपरांत मंदिर का ताला बंद कर अपने घर चले आए थे बुधवार की सुबह जब वह मंदिर पर पूजा पाठ करने पहुंचे तो देखा कि मंदिर का दरवाजा खुला पड़ा है। मंदिर में रखा दान पात्र सहित कई सामान गायब है यही नहीं देवी प्रतिमा का अंग वस्त्र भी हटाकर मूर्ति को नग्न कर दिया गया है। मंदिर में रखा सारा सामान बिखरा देख उन्होंने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी।

फिर क्या था देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु मौके पर पहुंच गए और घटना को लेकर काफी आक्रोशित हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उग्र एवं नाराज लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। ग्रामीणों का मानना है कि गांव में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों का प्रेम एवं सौहार्द के वातावरण में आदि से साथ-साथ रहना बैठना चला आ रहा है। शायद इसी अमन चैन में खलल डालने की नीयत से किसी शरारती एवं अराजक तत्व द्वारा यह घिनौना कृत्य किया गया है। एक सोची समझी रणनीति के तहत सारा सामान तालाब में फेंक कर यह सब खेल किया गया है। हालांकि मंदिर के पुजारी ने मामले में कार्रवाई किए जाने हेतु पुलिस को तहरीर दे दी है।

 

 

थाईलैंड के राजदूत डॉ परविंदर सिंह का राजा अयोध्या ने किया स्वागत

डां परविंदर सिंह ने थाईलैंड की ओर से आवास विकास परिषद से मांगी 5 एकड़ भूमि जिसमें बनेगा थाई सांस्कृतिक केंद्र

श्रीनारद मीडिया अयोध्‍या (यूपी):

अयोध्या। थाईलैंड यानी पूर्व में मलय और स्यामदेश। प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या धाम में नव्य मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित कर चुकी है। विश्व के कई देश यहां की ओर आकर्षित है। इनमें से एक देश जो भारत से 2920 किमी दूर है लेकिन यहां अभी भी रामराज्य है तो फिर भला रामलला के जन्मस्थली अयोध्या के प्रति उनकी श्रद्धा व आकर्षण नया आकार क्यों न लें। थाईलैंड की प्रबल इच्छा है कि उसे अयोध्या में अपना एक सांस्कृतिक केंद्र खोलने का मौका दिया जाए। इस सिलसिले में भारत नेपाल में थाई धम्म दूत बिक्खुश के प्रमुख रॉयल थाई मठ बुद्ध गया के मुख्य मठाधीश फ्रादमबोधिवोंग के प्रतिनिधि व फाउंडर पेज3 न्यूज वर्ल्डवाईड यूनाइटेड नेशन वर्ल्ड पीस इंस्टीट्यूट अम्बेसडर अमेरिका थाईलैंड के डॉ परविंदर सिंह दोबारा अयोध्या आए। जिनका श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य अयोध्या राजा विमलेंद्र मोहन मिश्र तथा राजपरिवार के द्वारा स्वागत किया गया। राजा अयोध्या ने मेहमान का अभिनन्दन अपने गनर शुभिराज सिंह से कराया। रामलला के दर्शन भी आये हुए विदेशी मेहमान ने करके प्रभु का आशीर्वाद लिया। अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह व उत्तर प्रदेश अयोध्या विकास परिषद के अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश पाण्डेय से मुलाकात कर भूमि विकास गृह स्थान एवम बाजार योजना के अंतर्गत भू खण्ड आवंटित करने के सम्बंध में 5 एकड़ भूमि के लिए थाईलैंड सरकार की तरफ से मांगपत्र दिया। थाईलैंड के राजदूत डॉ परविंदर सिंह ने कहा कि रामलला का दर्शन पूजन कर जीवन धन्य हो गया। आनन्द की इतनी अनुभूति हुई कि मानो मोक्ष प्राप्त हो गया। उन्होंने कहा कि भूमि आवंटित हो जाती है तो अयोध्या में विदेशी पर्यटकों के लिए कई सौगातें देने की तैयारी है तथा तीन हवाई जहाज थाईलैंड से राम भक्तों के लिए यहाँ लैंड करेंगे और राम भक्तों को रामलला के साथ चारो धामों के दर्शन कराए जाएंगे।

गौरतलब है कि थाईलैंड में भी एक अलग तरह की रामायण प्रचलित है।
इस रामायण को रामाकीन कहा जाता है जो थाईलैंड के राष्ट्रीय काव्य में से एक है। रामाकीन थाई शब्द है जिसका हिंदी अनुवाद होगा भगवान राम की गाथा। शायद आपको ना पता हो, लेकिन थाईलैंड में भी कई मंदिर हैं जहां हिंदू देवी.देवताओं का एक अलग अवतार देखने को मिलता है। भगवान राम और सीता की कहानी का मंचन आपने भारत में कई बार देखा होगा। लेकिन थाईलैंड में इसका यह अनोखा रूप आपको काफी प्रेरित कर सकता है।

रामायण का वाल्मीकि द्वारा लिखा हुआ संस्कृत का वर्जन ही सबसे पुराना माना जाता है। लेकिन थाईलैंड, बाली, मलेशिया जैसे देशों में इसका अनुवाद और अपना अलग संस्करण देखने को मिलता है।
धर्म और राजतंत्र थाई संस्कृति के दो स्तंभ हैं और यहां की दैनिक जिंदगी का हिस्सा भी। बौद्ध धर्म यहां का मुख्य धर्म है। इस्लाम धर्म एवं ईसाई धर्म के अनुयायी भी थाईलैंड मे अच्छी खासी संख्या में पाए जाते हैं। गेरुए वस्त्र पहने बौद्ध भिक्षु और सोने संगमरमर व पत्थर से बने बुद्ध यहां आमतौर पर देखे जा सकते हैं। यहां मंदिर में जाने से पहले अपने कपड़ों का विशेष ध्यान रखें। इन जगहों पर छोटे कपड़े पहन कर आना मना है।थाईलैंड का शास्त्रीय संगीत चीनी, जापानी, भारतीय और इंडोनेशिया के संगीत के बहुत समीप जान पड़ता है। यहां बहुत की नृत्य शैलियां हैं जो नाटक से जुड़ी हुई हैं। इनमें रामायण का महत्वपूर्ण स्थान है। इन कार्यक्रमों में भारी परिधानों और मुखौटों का प्रयोग किया जाता है। प्राचीन समय यह हिंदू सभ्यता से परिपूर्ण देश था। आज भी यहां हिंदू संस्कृति की झलक देखने को मिल ही जाती है। रामायण यहां बहुत लोकप्रिय है। कालांतर में भारतीय बौद्ध राजाओं ने यहां बौद्ध धर्म का प्रचार किया और यह देश बौद्ध देश के रूप में प्रख्यात हुआ।

 

 

चौकी क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब का धंधा बंद होने का नाम नहीं ले रहा है

श्रीनारद मीडिया अयोध्‍या (यूपी):

रामपुर भगन -अयोध्या।तारुन थाना अंतर्गत पुलिस चौकी रामपुर भगन क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब की बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही है चौकी पुलिस व आबकारी विभाग की मिली भगत से चौकी क्षेत्र के ,बरावं, परसावां महोला, माहन मऊ भट्ठा, हरीपुर जंगल सहित कई स्थानों पर अवैध कच्ची शराब शाम सुबह धड़ल्ले से बिक रही है उक्त गांव के संभ्रांत लोगो का आरोप है कि एक महिला आबकारी अधिकारी बोलोरो गाड़ी से उक्त अड्डों पर पहुंच कर अवैध शराब व्यवसाईयों से धनउगाही करती है और अवैध व्यवसाय को बढ़ावा दे रही है जिससे चौकी क्षेत्र में अवैध काम पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। और इलाकाई पुलिस भी सुबिधा शुल्क लेकर रफू चक्कर हो जाती है।

 

लक्ष्य निर्धारण के साथ कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ आर के आर्य

श्रीनारद मीडिया अयोध्‍या (यूपी):

पूरा बाजार- अयोध्या। लक्ष्य निर्धारित कठिन परिश्रम से प्रत्येक क्षेत्र में सफलता हासिल की जा सकती है उत्तम शिक्षा के लिए गुरु शिष्य परंपरा को कायम रखना होगा ताकि छात्र-छात्राएं गुरुवो से ज्ञानार्जन कर उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने भाव भविष्य के निर्माण के साथ-साथ देश की प्रगति में योगदान कर सके उक्त उद्गार निर्भय सिंह औद्योगिक इंटर कॉलेज रामपुर श्रद्धा के संस्थापक स्वर्गीय बाबू देवता सिंह की 40 वी पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ राजेश कुमार आर्य ने व्यक्त किया।विशिष्ट अतिथि विधायक अभय सिंह ने कहा कठिन परिश्रम से प्रगति के मार्ग संभव हो जाते हैं उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे छात्र-छात्राओं के साथ अपने बच्चों जैसा व्यवहार करते हुए उन्ह आगे बढ़ाएं कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अमित सिंह ने अतिथियों को कॉलेज के प्रगति से अवगत कराते हुए बेहतर शिक्षा के लिए अध्यापकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि कॉलेज में अनुशासन कायम रखने का दायित्व अभिभावको के सहयोग से संभव हो पा रहा है इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा दिखाई मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक व प्रधानाचार्य डॉ अमित सिंह ने मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया । इस अवसर पर कॉलेज परिसर में स्थापित स्वर्गीय बाबू देवता सिंह की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ राजेश कुमार आर्य पीसीएफ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह क्षत्रिय कल्याण परिषद के अध्यक्ष राजेश सिंह कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह प्रधानाचार्य डॉ अमित सिंह क्षत्रीय बोर्डिंग के अध्यक्ष रामकुमार सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता छेदी सिंह प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री चक्रवर्ती सिंह पूर्व प्रबंधक जंग बहादुर सिंह बृजेश तिवारी कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह क्षत्रीय समाज के अध्यक्ष गुरु प्रसाद सिंह उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह समाजसेवी अवधेश सिंह पूर्व उप ब्लाक प्रमुख रण विजय सिंह नरेंद्र सिंह रमेश सिंह सुशील सिंह सहित काफी संख्या में अभिभावक व छात्र-छात्राओं ने पुष्पांजलि अर्पित किया।

 

अविवि की बीबीए, बीसीए, एमटेक, एमबीए विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 05 फरवरी से

श्रीनारद मीडिया अयोध्‍या (यूपी):

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों की बीबीए, बीसीए एवं ओल्ड कोर्स बैक पेपर तथा आवासीय परिसर के एमटेक एवं एमबीए विषम सेमेस्टर परीक्षाएं 05 फरवरी से शुरू होकर 09 फरवरी तक चलेगी। इस परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अयोध्या, गोण्डा, सुल्तानपुर, बहराइच, बाराबंकी के जनपदों में कुल 10 केन्द्र बनाये गए। प्रथम पाली की परीक्षा 9ः30 से दोपहर 12ः30 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा दो बजे से सायं 5 बजे तक होगी। वही दूसरी ओर विश्वविद्यालय परिसर के एमटेक फुल टाइम व पार्ट टाइम तथा एमबीए विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं आईईटी संस्थान एवं व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में दो पालियों में सम्पन्न होगी। उक्त केन्द्र पर प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे दोपहर 01 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 02 बजे सायं 05 तक होगी। विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी है। उक्त परीक्षा से संबंधित सूचना समस्त केन्द्राध्यक्षों को सूचित करने के साथ विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड है।

 

जनता शिक्षा,बेरोज़गारी,महंगाई के विरोध में इण्डिया गठबंधन व समाजवादी प्रत्याशी को वोट करेगी

श्रीनारद मीडिया अयोध्‍या (यूपी):

अयोध्या। फैज़ाबाद लोक सभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी द्वारा राष्ट्रीय महासचिव व मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद को प्रत्याशी बनाए जाने पर प्रदेश कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य व रुदौली विधान सभा क्षेत्र के पार्टी नेता एहसान मो अली उर्फ़ चौधरी शहरयार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार जताते हुए कहा की उन्होंने इस लोक सभा क्षेत्र को उपयुक्त प्रत्याशी दिया है।उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के पी.डी.ए. (पिछड़ा,दलित अल्पसंख्यक) के नारे को अमली जामा पहनाने व इण्डिया गठबंधन को सफल बनाने में अवधेश प्रसाद कामयाब होंगे।चौधरी शहरयार ने कहा की जनता समझ चुकी है की ज़ात धर्म के आधार पर बनी सरकारों से उनका व राष्ट्रीय का भला नहीं होने वाला इसलिए अब जनता शिक्षा,बेरोज़गारी,महंगाई के विरोध में इण्डिया गठबंधन व समाजवादी प्रत्याशी को वोट करेगी।उन्होंने कहा की अवधेश प्रसाद के प्रत्याशी बनाए जाने पर जनता उत्साहित है।उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता एक जुट होकर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी को सफल बनाने का काम करें।

 

2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को गांव-गांव से मजबूत करने का काम किया जाए:दिव्यांग पंडित समरजीत

श्रीनारद मीडिया अयोध्‍या (यूपी):

अयोध्या।संविधान बचाओ, देश बचाओ के अंतर्गत पीडीए पखवाड़ा के तहत समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिव्यांग पंडित समरजीत ने विधानसभा बीकापुर क्षेत्र के ग्राम सभा वासुदेवपुर में चौपाल लगाकर माताओ, बहनों और भाइयों से संविधान की रक्षा के लिए किया अपील। पीडीए का पत्रक वितरण करते हुए दिव्यांग पंडित समरजीत ने कहा- आज हमारे माता बहनों तथा भाइयों को संविधान को बचाने के लिए हम सबको एक होकर संविधान की रक्षा करने का समय आ गया है वरना आने वाले समय में हमारे हाथों से सब कुछ छीन लिया जाएगा हमारे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश भैया जी ने संविधान की रक्षा तथा गरीबों के अधिकारों की रक्षा के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में पीडीए पखवाड़ा का आयोजन गांव गांव किया जा रहा है। जिससे आप लोग जागरुक होकर अत्याचारी सरकार को देश तथा प्रदेश से उखाड़ फेंकने का काम किया जाए, वीडियो का मतलब पिछड़ा वर्ग दलित वर्ग अल्पसंख्यक वर्गों के अधिकारों को सरकार छीनने जा रही है जिसकी रक्षा के लिए हम सबको एक होकर 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को गांव-गांव से मजबूत करने का काम किया जाए।कार्यक्रम में विनोद कोरी, जोखू राम वर्मा, शेखर निषाद, बृजलाल कनौजिया, विजय बहादुर यादव, सुनील शर्मा, संजय मौजूद रहे।

 

अविवि की स्नातक एवं परास्नातक बैक पेपर की परीक्षाएं 05 फरवरी से

श्रीनारद मीडिया अयोध्‍या (यूपी):

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने सम्बद्ध महाविद्यालयों की स्नातक एवं परास्नातक की बैक पेपर परीक्षाओं की तिथि घोषित की। परीक्षाएं 05 फरवरी से शुरू होकर 09 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सात जनपदों अयोध्या, गोण्डा, अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, अमेठी में कुल 18 परीक्षा केन्द्र बनाये गए है। परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी। विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि कुलपति के निर्देश पर परीक्षा की शुचिता एवं पवित्रता के लिए सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में स्नातक एवं परास्नातक की बैक पेपर परीक्षा वर्ष 2023 की परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 9ः30 बजे दोपहर 12ः30 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 02 बजे सायं 5 बजे तक होगी। मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि उक्त परीक्षा के संबंधित अधिसूचना केन्द्राध्यक्षों एवं कालेज की लाॅगिन तथा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड है।

 

अविवि की बीबीए, बीसीए, एमटेक, एमबीए विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 05 फरवरी से

श्रीनारद मीडिया अयोध्‍या (यूपी):

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों की बीबीए, बीसीए एवं ओल्ड कोर्स बैक पेपर तथा आवासीय परिसर के एमटेक एवं एमबीए विषम सेमेस्टर परीक्षाएं 05 फरवरी से शुरू होकर 09 फरवरी तक चलेगी। इस परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अयोध्या, गोण्डा, सुल्तानपुर, बहराइच, बाराबंकी के जनपदों में कुल 10 केन्द्र बनाये गए। प्रथम पाली की परीक्षा 9ः30 से दोपहर 12ः30 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा दो बजे से सायं 5 बजे तक होगी। वही दूसरी ओर विश्वविद्यालय परिसर के एमटेक फुल टाइम व पार्ट टाइम तथा एमबीए विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं आईईटी संस्थान एवं व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में दो पालियों में सम्पन्न होगी। उक्त केन्द्र पर प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे दोपहर 01 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 02 बजे सायं 05 तक होगी। विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी है। उक्त परीक्षा से संबंधित सूचना समस्त केन्द्राध्यक्षों को सूचित करने के साथ विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड है।

 

सचलदल की तलाशी में एक छात्रा पकड़ी गई

अविवि की परीक्षा में 78908 परीक्षार्थी शामिल रहे

श्रीनारद मीडिया अयोध्‍या (यूपी):

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक एवं परास्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षा में बुधवार को प्रथम पाली में पं. शिवरतन दूबे महाविद्यालय, कूरेभार, सुलतानपुर में सचलदल की तलाशी में एक छात्रा अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए धरी गई। विश्वविद्यालय की तीन पालियों की परीक्षा में 78 हजार 908 परीक्षार्थी शामिल रहे। वहीं 1905 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि विवि की तीन पालियों की विषम सेमेस्टर परीक्षा में 78908 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 1905 अनुपस्थित रहे। वहीं प्रथम पाली में सचलदल की सघन तलाशी में एक छात्रा नकल करते हुए पकड़ी गई। प्रथम पाली में 34531, द्वितीय पाली में 42861 व तृतीय पाली में 1516 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल रहे। वही क्रमशः 1265, 629 एवं 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।

यह भी पढ़े

भारत में आधार नागरिकता का प्रमाण नहीं है,कैसे?

भारत में कुपोषण से निपटने में प्रमुख चुनौतियाँ क्या है?

क्या भारत में असमानता बढ़ती जा रही है?

सेंगोल के साथ संसद में राष्ट्रपति का स्वागत,कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!