48 घण्टे में 3 मर्डर, 2 लूट और फिर पुलिसवाले पर तानी पिस्टल, मुजफ्फरपुर में बेलगाम हुए अपराधी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार का मुजफ्फरपुर जिला इन दिनों क्राइम हब बन गया हैं, जहां अपराधी बेलगाम हो चुके हैं और एक के बाद एक बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. मुजफ्फरपुर में बेखौफ बदमाशों ने महज 48 घण्टे में तीन मर्डर की घटना को अंजाम दिया साथ ही एक ही थाना क्षेत्र में दो-दो लूट की वारदातों को अंजाम दिया. इतना ही नहीं, बदमाशों ने पुलिस पर ही पिस्टल तान दी और लूट की कोशिश की. एक साथ इतनी घटनाओं से जिला में हड़कंप मच गया है, वहीं पुलिसिया इकबाल पर सवाल उठने लगे हैं.
पहली घटना मुजफ्फरपुर के पारु थाना क्षेत्र में सोमवार को शाम के 5 बजे हुई, जहां गयासपुर में एक इंटर के छात्र की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक युवक रौशन कुमार गयासपुर का ही रहने वाला था. वो जाफरपुर के तरफ जा रहा था, तभी उसे गोली मार दी गई, जिससे घटना स्थल पर उसकी मौत हो गई.सोमवार को ही शाम में बरुराज थाना क्षेत्र में बेखौफ़ बदमाशों ने पूर्व उप मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी. बरुराज थाना क्षेत्र के बखरी में पूर्व उपमुखिया अशोक राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
सोमवार को ही देर रात अहियापुर थाना क्षेत्र में थाना के मुंशी अनिल कुमार को अहियापुर इलाके में ही बदमाश ने घेर लिया और पिस्टल के बल पर छिनतई की कोशिश की.पुलिसकर्मी ने ज़ब इसका विरोध किया तो अपराधी ने पुलिसकर्मी पर गोली चलाने का प्रयास किया, लेकिन हथियार फंस गया, जिससे पुलिसकर्मी बाल बाल बचे, हालांकि पुलिसकर्मी की तत्परता से अपराधी को पकड़ लिया गया.
मंगलवार को दोपहर में करजा थाना क्षेत्र में एक साथ दो-दो जगह लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया. करजा थाना क्षेत्र के मरवन में बाईक सवार 6 बदमाशों ने एक CSP लूटा. बदमाशों ने CSP कर्मियों को बंधक बनाकर 1 लाख 40 हजार रूपये लूट लिए, वहीं कई राउंड गोली भी चलाई, जिसमे एक युवक के हाथ में गोली लगी.यही अपराधी कुछ ही मिनटों के बाद करजा थाना क्षेत्र के चैनपुर में एक गैस एजेंसी की गाड़ी को रोककर उससे हथियार के बल पर 27 हजार रूपए लूट लिए और फरार हो गए. इसके बाद मंगलवार की देर शाम मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के खबरा में बेखौफ़ बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर सह विवाह भवन के संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी. सदर थाना क्षेत्र में खबरा के रहने वाले मुकेश ओझा को बदमाशों ने गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. जिले में महज कुछ ही घंटो में एक साथ इतनी घटनाओं से हड़कंप मचा हुआ हैं, ऐसे में पुलिस के इक़बाल पर सवाल खड़े हो रहे हैं
यह भी पढ़े
पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस के हत्थे चढ़ गया टॉप टेन में शामिल कुख्यात अपराधी विकास
सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक की विदाई पर आयोजित सम्मान समारोह में जुटे शिक्षक
ज्ञानवापी मस्जिद पर ASI सर्वेक्षण रिपोर्ट में क्या है?
भारत के हितों को प्रभावित करने वाले समझौते क्या है?
सपिंड विवाह पर प्रतिबंध क्यों लगाया जा रहा है?