बच गयी प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून की कुर्सी, गिर गया अविश्वास प्रस्ताव

बच गयी प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून की कुर्सी, गिर गया अविश्वास प्रस्ताव

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  सीवान(बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। और इसप्रकार प्रमुख रहीमा खातून की कुर्सी बच गयी। बताया जाता है कि प्रखंड प्रमुख रहीमा सहित अन्य चार बीडीसी सदस्य फहीम आलम पप्पू, समीउल्लाह अंसारी,मधुप मिश्र और मकसूद अहमद ही सदन में पहुंच सके। बीडीसी सदस्यों के सदन में नहीं पहुंचने के कारण बिना चर्चा और मतदान के ही अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। इस दौरान सिर्फ प्रमुख समर्थक चार बीडीसी सदस्यों के ही सदन में पहुंचने से प्रमुख रहीमा खातून की कुर्सी बच गई।

प्रमुख के खिलाफ बीडीसी सदस्य फहीम आलम पप्पू की तरफ से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा व मतदान करने के लिए बुधवार को पंचायत समिति की विशेष बैठक बुलाई गई थी। इसके लिए सामाजिक सुरक्षा अंकेक्षण के सहायक निदेशक हिमांशु कुमार पांडेय चुनाव पर्यवेक्षक के रुप में मौजूद थे।

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा व मतदान के लिए 11 से 12 बजे दिन तक का समय निर्धारित किया गया था। निर्धारित समय तक प्रमुख के अलावा महज चार बीडीसी सदस्य फहीम आलम पप्पू, समीउल्लाह अंसारी छोटे, मधुप मिश्र व मकसूद आलम ही पहुंच सके। इस प्रकार सिर्फ प्रमुख गुट के चार सदस्य ही पहुंचे। यानी 34 बीडीसी सदस्य सदन में उपस्थित नहीं हो सके। ऐसे में निर्वाची पदाधिकारी ने अविश्वास प्रस्ताव के पारित नहीं होने की घोषणा करते हुए प्रमुख की कुर्सी बरकरार रहने की घोषणा कर दी।

इसके बाद प्रमुख समर्थक सदस्यों ने एक-दूसरों को मिठाइयां खिलाकर खुशियों का इजहार किया। वहीं बीडीसी सदस्य समीउल्लाह अंसारी ने प्रमुख रहीमा खातून को बुके देकर जश्न का इजहार किया। इस प्रकार प्रमुख की कुर्सी बना असमंजस का बादल छंट गया।

यह भी पढ़े

पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस के हत्थे चढ़ गया टॉप टेन में शामिल कुख्यात अपराधी विकास

सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक की विदाई पर आयोजित सम्मान समारोह में जुटे शिक्षक

ज्ञानवापी मस्जिद पर ASI सर्वेक्षण रिपोर्ट में क्या है?

भारत के हितों को प्रभावित करने वाले समझौते क्या है?

सपिंड विवाह पर प्रतिबंध क्यों लगाया जा रहा है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!