सारण के कुख्यात गदर सिंह को एसटीएफ ने सूरत से किया गिरफ्तार, 50 हजार का इनाम था घोषित
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
बिहार की सारण पुलिस इन दिनों विशेष अभियान चलाकर फरार और इनामी अपराधियों को लगातार गिरफ्तार कर रही है. सारण के कुख्यात अपराधी गदर सिंह उर्फ अंकित सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी गुजरात के सूरत से हुई है. गदर सिंह की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है. गिरफ्तार अपराधी गदर सिंह पर अलग-अलग थाने में 10 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.
इनमें हत्या, लूट, अपहरण और रंगदारी सहित कई संगीन मामले हैं.एसटीएफ ने किया गिरफ्तार सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कुख्यात अपराधी गदर सिंह की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुजरात के सूरत से एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार किया है. उसे छपरा लाया गया. पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. एसपी ने बताया कि गदर सिंह पर कई संगीन मामले दर्ज थे.
वह लंबे समय से फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि गदर सिंह की गिरफ्तारी पर 50,000 रुपये इनाम की घोषणा की गयी थी. यह राशि एसटीएफ टीम को दी जाएगी.अपराध पर लगेगा अंकुश: पुलिस की मानें तो गदर सिंह को गिरफ्तार करने के लिए एसटीएफ ने विशेष योजना तैयार की थी. उसके पास से एक पिस्टल पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. गदर सिंह जिले का कुख्यात और हिस्ट्रीशीटर रहा है.
पुलिस के अनुसार गदर सिंह मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव का रहने वाला है. इसके ऊपर पुलिस मुख्यालय द्वारा 50,000 का इनाम रखा गया था. इसके एक अन्य सहयोगी उड़ान सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार इसकी गिरफ्तारी से अपराध पर अंकुश लगेगा.
यह भी पढ़े
घर में घुसकर माेबाइल चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार:मोहल्ले में ही घटना को देता था अंजाम
डॉक्टर से मांगी थी 20 लाख रंगदारी, पुलिस ने 2 को दबोचा
पटना के रेलवे स्टेशनों पर धारा 144 लागू, सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर; जानें क्या है कारण
Raghunathpur: भाजपा नेता ने एसडीओ से की नहर मरम्मती की मांग
विद्यालयों का शिक्षा और पंचायत राज अधिकारी ने किया निरीक्षण