सिपारा मध्य विद्यालय में मनाया गया उर्मिला सिन्हा का विदाई समारोह

सिपारा मध्य विद्यालय में मनाया गया उर्मिला सिन्हा का विदाई समारोह

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):


पटना के सिपारा मध्य विद्यालय में शिक्षिका उर्मिला सिन्हा की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
विदाई समारोह के अवसर पर उपस्थित शिक्षक और छात्रों ने उर्मिला सिन्हा को भावभीनी विदाई दी। मौके पर उपस्थित लोगों ने उर्मिला सिन्हा की सेवानिवृत्ति पर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए सुख और स्वस्थ जीवन की कामना की। उर्मिला सिन्हा को विद्यालय के शिक्षकों ने मिलकर साड़ी, शॉल, श्रृंगाल सामग्री तथा अन्य उपहार दिये । उर्मिला सिन्हा ने वर्ष 2014 में सिपारा मध्य विद्यालय में काम करना शुरू किया।

इससे पूर्व वह मध्य विद्यायल घोसवरी बख्तियारपुर में कार्यरत थी। विदाई समारोह के अवसर पर राजकीय-राष्ट्रीय सम्मान से अंलकृत शिक्षिका डा. नम्रता आनंद ने कहा, विद्यालय के बच्चों के विकास में उर्मिला सिन्हा जी का योगदान सराहनीय रहा है। उनका क्रियाकलाप बच्चों एवं शिक्षकों को स्मरणीय रहेगा। सेवानिवृत्त होना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। लेकिन अपने कार्यकाल में उन्होंने जिस तरह बेहतर प्रदर्शन किया वह हमेशा अनुकरणीय है। आप और आपके कार्य हमेशा मेरे प्रेरणा स्रोत बने रहेगें। ये हमारे लिये खुशी के पल हैं हम सभी आपकी विदाई में शामिल हुए हैं।शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं वे हमेशा समाज के लोगों को एक नई दिशा प्रदान करते हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यपक कृष्णनंदन प्रसाद ने कहा, उर्मिला सिन्हा जी हमारे विद्यालय की जिम्मेदार शिक्षिका रहीं है और उन्होंने एक अच्छी शिक्षिका होने की सभी जिम्मेदारियों का पूरी प्रतिबद्धता से पालन किया है। मुझे आज अपने स्कूल के इतने होनहार शिक्षिका विदाई का बहुत दुख है।आप और आपका कठिन परिश्रम सदा हमारे दिलों में रहेगा।

इस अवसर पर मध्य विद्यालय सिपारा की शिक्षिका पद्मावती कुमारी, आभा कुमारी शर्मा, श्वेता रानी, नीलम शर्मा,संगीता कुमारी, मंजू कुमारी,राजेश कुमार समेत कई अन्य शिक्षक और छात्र उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

सिधवलिया की खबरें : दो गांवो में हुई मारपीट में तीन व्यक्ति घायल 

मशरक में पेड़ काटने पर तनाव, मढ़ौरा एसडीओ और डीएसपी ने की जांच पड़ताल

पुलिस अधीक्षक, रेलवे की देख-रेख में मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर चलाया गया चेकिंग अभियान

 चोरी के 12 मोबाइल और एसेसीरिज बरामद, चार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!