गोपालगंज में SBI के एटीएम में चोरी, 23 लाख 51 हजार रुपए ले भागे चोर

गोपालगंज में SBI के एटीएम में चोरी, 23 लाख 51 हजार रुपए ले भागे चोर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज में बेखौफ चोरों ने स्टेट बैंक के एटीएम को निशाना बनाया है। चोरों ने स्टेट बैंक का शटर तोड़कर एटीएम में रखे 23 लाख 51 हजार 500 रुपये नकदी ले कर फरार हो गए। वहीं इस वारदात की जानकारी सुबह उस वक्त हुई, जब बैंक के मैनेजर और गार्ड एटीएम मशीन का ताला खोलने जा रहे थे।

इस घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस टीम को दी गई। इस वारदात की सूचना के बाद चंद मिनट में मौके पर पुलिस पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। यह वारदात मीरगंज थाना क्षेत्र के नरैनिया स्टेट बैंक ब्रांच के समीप की है जानकारी के मुताबिक मीरगंज के नरैनिया में स्टेट बैंक का शाखा है।

इसी स्टेट बैंक की शाखा के नीचे एसबीआई का एटीएम ब्रांच भी है। गुरुवार को जब एटीएम का गार्ड शटर खोलने के लिए पहुंचे तो वहां पर एटीएम का शटर का ताला टूटा हुआ था। स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक के मुताबिक एटीएम में 23 लाख 51हजार रुपये नकद थे, जिसे चोरों ने ताला तोड़कर चोरी कर ली है इसकी तत्काल सूचना गोपालगंज पुलिस को दी गई।गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि वारदात की सूचना मिलने के बाद हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है।

अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। SIT टीम में शामिल सदस्य:- 01. परि०पु०उपा० सुश्री पूजा प्रसाद 02. पु०नि० संतोष कुमार सिंह, मीरगंज अंचल 03. पु०नि० राजेश चौधरी, थानाध्यक्ष हथुआ थाना 04. पु०नि० किशोरी चौधरी, थानाध्यक्ष मीरगंज थाना 05. पु०नि० कैप्टन शाहनवाज थानाध्यक्ष फुलवरिया थाना 06. पु०अ०नि० धीरज कुमार राम, थानाध्यक्ष थावे थाना 07. पु०नि० सुजित कुमार, प्रभारी तकनीकी शाखा 08. पु०अ०नि० दपर्ण सुमन, तकनीकी शाखा09. सि0/272 प्रवीण कुमार, तकनीकी शाखा 10. सि0/03 रविशंकर सिंह, तकनीकी शाखा11. सि0/323 साकेत कुमार, तकनीकी शाखा

यह भी पढ़े

छपरा में सैकड़ों परीक्षार्थी परीक्षा से हुए वंचित, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

गैर चिकित्सक से बंध्याकरण कराने के मामले में तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन

शिकायत पर 7-8 मिनट में करें रिस्पॉन्स, अफसर हर कॉल का दें जवाब : यूपी डीजीपी 

Leave a Reply

error: Content is protected !!